नई दिल्ली. त्रिपुरा की घटना के बाद अब मध्य प्रदेश में मेंढक कूदने के लिए बाराती बने. बुधवार को एक शादी समारोह में शामिल होने वालों को सजा देने के लिए भिंड पुलिस एक अनोखा तरीका लेकर आई है. कोविड -19 प्रतिबंधों का उल्लंघन करने के लिए बारातियों को 100 मीटर तक ‘मेंढक कूद’ करने के लिए कहा गया था. भोपाल के भिंड जिले में लागू लाॅकडाउन की पाबंदी का उल्लंघन कर शादी का आयोजन किया जा रहा था. सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम ने भिंड कस्बे से करीब 15 किलोमीटर दूर उमरी कस्बे में विवाह स्थल पर छापा मारा और पाया कि समारोह में करीब 300 लोग मौजूद थे.
हालांकि कई मेहमान पुलिस से बचने में सफल रहे लेकिन उनमें से कुछ को गिरफ्तार कर लिया. रिहा होने से पहले उन्हें ‘मेंढक कूद’ करने के लिए कहा गया था और शहर में लॅाकडाउन प्रतिबंध लागू होने तक ऐसी किसी भी सभा में शामिल नहीं होने की चेतावनी भी दी गई थी.
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) एमएल कुशवाहा ने कहा कि आयोजकों को पहले शादी न करने की चेतावनी दी गई थी. “हमें सुबह सूचना मिली थी. एक टीम भेजी गई और आयोजकों को चेतावनी दी गई। फिर भी, वे शादी का आयोजन कर रहे थे.” उन्होंने आगे कहा कि जिले में लॉकडाउन प्रतिबंध लागू है और सभी सार्वजनिक सभा पर प्रतिबंध है. उन्होंने कहा, ‘जिला प्रशासन के आदेश के मुताबिक अगले आदेश तक जिले में शादी समारोह पर रोक है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खेत के किनारे बने रास्ते पर पुलिस कई लोगों से मेंढक कूद लगवा रही है. वीडियों में कुछ 17 आदमी देखे जा सकते हैं. इस दौरान पुलिस उनके साथ चल रही है. एक आदमी सही ढंग से कूद नहीं लगा रहा है, तो एक पुलिसवाला उसपर डंडा लगाता भी दिख रहा है.
आपके बताते चलें कि एमपी से इस महीने की शुरुआत में ही ऐसी ही एक और घटना सामने आई थी. इंदौर के पास देपालपुर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को तहसीलदार ने मेंढक कूद करवाई थी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हुआ था. वहीं, जब एक युवक ऐसा नहीं कर पाया तो तहसीलदार ने उसे लात मारी थी. इस घटना पर काफी बवाल हुआ था.
दिल्ली में बसों के हड़ताल के कारण सोमवार 18 नवंबर 2024 को दिल्ली मेट्रो में…
नई दिल्ली: सिपाही भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई…
हाईकोर्ट ने राज्य में शिक्षकों के ट्रांसफर और पोस्टिंग पर रोक लगा दी है. इस…
मध्य प्रदेश के भोपाल में पुलिस ने एक फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया है, जो…
नई दिल्ली: भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआईसी भाषाई विवाद का केंद्र बन गया है.…
समस्तीपुर जिले की विभूतिपुर विधानसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के टिकट पर दो बार…