नई दिल्ली, दिल्ली-एनसीआर के लोग अब भी कोरोना को पूरी तरह हरा नहीं पाए हैं और इस बीच राजधानी में वायरल बुखार और फ्लू ने दस्तक दे दी है. कोरोना के केस बढ़ भले रहे हों लेकिन इसका डर लोगों के मन से निकल चुका है, जो बड़े खतरे को दावत दे सकता है. इस बीच चिंता में डालने वाला एक आंकड़ा भी सामने आया है, दरअसल बीते 30 दिनों में 10 में से 8 घर कोविड या फिर वायरल बुखार या फ्लू की चपेट में आए हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने कोविड या सर्दी-जुखाम के लक्षण महसूस किए हैं.
बता दें कि विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि राजधानी में स्वाइन फ्लू और विषाणु जनित अन्य रोगों का प्रकोप बढ़ सकता है. राजधानी में स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ते हुए देख उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की सलाह दी है.
आकाश हेल्थकेयर में क्रिटिकल केयर मेडिसीन के वरिष्ठ कंसल्टेंट एवं विभागाध्यक्ष डॉ विशाख वर्मा ने बताया कि स्वाइन फ्लू के लक्षण आम सर्दी-जुकाम जैसे ही होते हैं, इसीलिए लोग अक्सर शुरू में इसे गंभीरता से नहीं लेते। उन्होंने कहा की, स्वाइन फ्लू के मरीज को आमतौर पर गले में खराश, पेट दर्द और खांसी जैसी समस्याओं को झेलना पड़ता है। इसके अलावा, सांस लेने में भी परेशानी होती है।
वहीं, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट, गुरुग्राम के श्वसन रोग विभाग के निदेशक डॉ मनोज गोयल ने कहा कि कोरोना महामारी की वजह से फ्लू का टीकाकरण बाधित हुआ जो स्वाइन फ्लू के मामले बढ़ने का एक कारण हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस कारण स्वाइन फ्लू का प्रकोप बढ़ने की संभावना है, सफदरजंग अस्पताल में कम्युनिटी मेडिसीन के प्रमुख डॉ जुगल किशोर ने कहा कि अगस्त-सितंबर में स्वाइन फ्लू के मरीजो में बढ़ोतरी होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर: चुनाव आयोग का बड़ा फैसला- अब बाहर के लोग भी डाल पाएंगे वोट, जुड़ेंगे 25 लाख नए मतदाता
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…