कानपुर, देश के कई राज्यों में सेना की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध में आज भी प्रदर्शन हो रहा है. कई शहरों में युवाओं के इस प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया है. वहीं, कानपुर में अग्निपथ योजना के विरोध प्रदर्शन की आड़ में एक गहरी साजिश रची जा रही है. यहां हिंसा भड़काने के लिए की जा रही साज़िश का अब खुलासा हो गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कानपुर के ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर आनंद प्रकाश तिवारी ने बताया कि हिंसा फैलाने की साजिश में जुटे 247 लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है और उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. बाबू पुरवा, काकादेव समेत कई थाना क्षेत्रों में हिंसक प्रदर्शन की प्लानिंग कर रहे लोगों की धरपकड़ की जा रही है, वहीं पुलिस को 7 मोबाइल नंबर मिले हैं, जिनके आधार पर उन लोगों की धरपकड़ की जा रही है.
नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘मुझे इस तरह के किसी विरोध प्रदर्शन की उम्मीद बिल्कुल नहीं थी. हमने करीब डेढ़ साल तक अग्निपथ योजना पर काम किया था..’ अग्निपथ योजना को परिवर्तनकारी बताते हुए एडमिरल कुमार ने कहा, यह भारत के हित में है. इस योजना को वापस लेने की मांग को पर नौसेना प्रमुख ने कहा, ‘मैं लोगों से कहना चाहता हूं कि वे विरोध न करें और हिंसक रुख न अपनाएं, उन्हें योजना को समझना चाहिए और शांति बनाए रखनी चाहिए. युवाओं के लिए देश की सेवा करने का यह एक बहुत अच्छा मौका है.’
अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर आर्मी चीफ जनरल मनोज पांडे ने बताया कि कब तक पहले अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. भारतीय सेना की वेबसाइट http://joinindianarmy.nic.in पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस साल दिसंबर तक सेना को पहला अग्निवीर मिल जाएगा और अगले साल के मध्य तक तीनों सेनाओं में इनकी ऑपरेशनल और नॉन-ऑपरेशनल तैनाती भी कर दी जाएगी, इसलिए चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है.
अग्निपथ योजना का देशभर में हो रहा विरोध? जानें क्यों भड़के हैं युवा
बेहद करीबी पारिवारिक मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक, उन्होंने एक बार अपनी इटालियन पत्नी…
इस वायरल वीडियो में रेखा को अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा को गले लगाते…
फआईआर में पिता ने कहा कि 10 लाख रुपये नकद देने के बाद अंगूठी की…
पाकिस्तान इंटरनेट स्पीड के मामले में 111 देशों में 100वें और ब्रॉडबैंड स्पीड में 158…
38वें राष्ट्रीय खेलों का आयोजन उत्तराखंड में होना है, इसलिए इन्हें 'उत्तराखंड 2025' नाम से…
सोमवार को संभल के शिव मंदिर में दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। श्रद्धालुओं…