नई दिल्ली, इस साल हनुमान चालीसा पर दिल्ली के जहांगीरपुरी में हुए दंगों और हिंसा को लेकर अब कोर्ट ने फिर सुनवाई की. जहां रोहिणी कोर्ट ने मुख्य आरोपी बताए जा रहे अंसार के साथ-साथ बाकी 5 अभियुक्तों को पुलिस हिरासत में भेज दिया है.
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर अब रोहिणी कोर्ट. ने एक बार फिर मामले के अभियुक्तों अंसार, सोनू, सलीम, दिलशाद और अहीर को 8 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दूसरी ओर अन्य 4 आरोपियों को भी कुल 14 दिन की न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा. बता दें, शनिवार 23 अप्रैल को करीब 9 अभियुक्तों को कोर्ट के सामने पेश किया गया.
बता दें, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के दिन जमकर हिंसा हुई. जहां शोभायात्रा निकालने वालों और दूसरे पक्ष के बीच जमकर झड़प हुई. गौरतलब है कि हनुमान जयंती के दिन हुए इस उपद्रव को लेकर दोनों पक्षों के अपने दावे है. शोभायात्रा निकालने वाले लोगों का कहना है कि पीछे से पथराव किया गया तो वहीं दूसरे पक्ष का दावा है कि शोभायात्रा की आड़ में उनके धार्मिक स्थल में घुसने का प्रयास किया गया. जिसके बाद उपद्रव शुरू हुआ।
जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर पुलिस ने हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा की अनुमति नहीं लेने की बात कही है. अब खबर सामने आ रही है कि पुलिस शोभा यात्रा का आयोजन करने वालों पर भी सख्त कार्रवाई करने के मूड में है.
मामले की जांच कर रही पुलिस को अब जानकारी मिली है कि हनुमान जयंती के दिन जहांगीरपुरी में शोभायात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई थी और न ही ऐसी किसी यात्रा के बारे में पुलिस को सूचित किया गया था. अब इस मामले में जुलूस निकालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पुलिस ने कही है.
यह भी पढ़ें:
कांग्रेस प्रत्याशी प्रियंका गांधी ने बड़ी बढ़त बना ली है. प्रियंका गांधी 143346 वोटों से…
फ्रांस के रहने वाले मिशेल लोटिटो को अजीबोगरीब चीजें खाने के लिए जाना जाता था।…
पीड़िता का आरोप है कि इद्दत की समय के दौरान उसके सौतेले बेटे रिजवान ने…
रामलीला मैदान में आयोजन रद्द होने पर मौलाना तैश में आ गए हैं और भड़काऊ…
महाराष्ट्र और झारखंड के रुझानों से साफ संकेत है कि भाजपानीत गठबंधन की सरकार बन…
जिन्ना और उनकी पत्नी रति की प्रेम कहानी और उनके वैवाहिक जीवन से जुड़े किस्सों…