Advertisement

MANIPUR VIOLENCE : मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, चुराचांदपुर में चली ताबड़तोड़ गोलियां

इंफाल : मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है. रोज किसी न किसी जिले से हिंसा की खबर आती रहती है. आज चुराचांदपुर जिले में फिर से हिंसा भड़क गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुराचांदपुर जिले के थोरबुंग इलाकों में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं […]

Advertisement
MANIPUR VIOLENCE : मणिपुर में नहीं थम रही हिंसा, चुराचांदपुर में चली ताबड़तोड़ गोलियां
  • July 27, 2023 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

इंफाल : मणिपुर में लगातार हिंसा हो रही है. रोज किसी न किसी जिले से हिंसा की खबर आती रहती है. आज चुराचांदपुर जिले में फिर से हिंसा भड़क गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार चुराचांदपुर जिले के थोरबुंग इलाकों में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई. अभी तक इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. मौजूदा समय में थोरबुंग इलाका सबसे संवेदनशील माना जा रहा है.

जारी है मानसून सत्र

गौरतलब है कि इस समय संसद का भी मानसून सत्र जारी है. इस सत्र के दौरान मणिपुर मामले को लेकर लगातार हंगामा देखा जा रहा है. विपक्ष से लेकर सत्ता पक्ष तक इस मुद्दे पर चर्चा की बात कह चुके हैं लेकिन अब तक मणिपुर मुद्दे को लेकर सदन में चर्चा नहीं हो पाई है. वहीं विपक्ष महागठबंधन INDIA की ओर से मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. इस प्रस्ताव को लाने के पीछे मणिपुर माले को लेकर विपक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जवाबदेही चाहता है. दूसरी ओर केंद्र सरकार की ओर से साफ़ कर दिया गया है कि वह सदन में किसी भी मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष मणिपुर जैसे मामले को लेकर ज़्यादा गंभीर नहीं है और राजनीति कर रहा है. ऐसे में संसद के मानसून सत्र का अधिकांश समय आरोपों प्रत्यारोपों और हंगामे की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है.

हिंसा में 100 से अधिक लोगों की मौत

बीते 2 महीने से जारी हिंसा में अभी तक 150 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. बता दें कि मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच विवाद चल रहा है. मणिपुर में मैतई समुदाय की आबादी 53 प्रतिशत जो इंफाल घाटी में रहती हैं. वहीं 40 प्रतिशत आबादी कुकी और नागा की है जो अधिकतर पहाड़ी जिलों में रहती है.

Advertisement