October 25, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर हुई हिंसा, लाठीचार्ज में 27 लोग घायल
उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर हुई हिंसा, लाठीचार्ज में 27 लोग घायल

उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद पर हुई हिंसा, लाठीचार्ज में 27 लोग घायल

  • WRITTEN BY: Manisha Shukla
  • LAST UPDATED : October 25, 2024, 5:04 pm IST
  • Google News

नई दिल्ली: उत्तरकाशी में मस्जिद विवाद ने गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया, जिससे शहर में तनावपूर्ण माहौल बन गया। संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की ओर से बुलाई गई रैली के दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पथराव और लाठीचार्ज की घटनाओं में आठ पुलिस कर्मियों समेत 27 लोग घायल हो गए। तनाव को देखते हुए बीएनएस की धारा 163 लगा दी गई है।

इस बारे में जानकारी देते हुए एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि गुरुवार को प्रशासन की ओर से संयुक्त सनातन धर्म रक्षक दल की रैली की अनुमति दी गई थी। इनका रूट और समय भी तय था लेकिन, वे तय रूट की बजाय दूसरे रूट से जाने की जिद कर रहे थे। पुलिस ने जब उन्हें रोकने की कोशिश की तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पथराव शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया। उन्होंने आगे बताया कि इस झड़प के दौरान 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिनमें से दो को गंभीर चोटें आई हैं।

मस्जित के विरोध में बुलाई गई रैली

दरअसल, गुरुवार को हिंदू संगठनों की ओर से मस्जिद के विरोध में एक बड़ी रैली बुलाई गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग हनुमान चौक पर एकत्र हुए। प्रदर्शनकारी मस्जिद की ओर कूच करना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही भटवाड़ी रोड स्थित विश्वनाथ तिराहे पर बैरिकेडिंग कर दी थी, ताकि रैली मस्जिद तक न पहुंच सके।

बीएनएस की धारा 163 लागू

पुलिस और प्रशासन ने हालात पर काबू पाने के लिए तुरंत कार्रवाई की। डीएम डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने देर शाम से अगले आदेश तक जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 लागू कर दी। इसके तहत जिले में पांच या इससे अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर रोक लगा दी गई है। इसके अलावा सभा, जुलूस, प्रदर्शन और लाउडस्पीकर के प्रयोग पर भी रोक लगा दी गई है। धारा 163 का उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।

तनाव का माहौल

घटना के बाद पुलिस ने रैली में शामिल लोगों से शांति बनाए रखने और कानून व्यवस्था का पालन करने की अपील की है। इसके बावजूद शहर में तनाव का माहौल बना हुआ है और बाजारों में सामान्य गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज के विरोध में हिंदू संगठनों ने आज बंद का ऐलान किया है। इस दौरान सुबह से ही दुकानें बंद रहीं। जिससे राहगीरों को पानी तक मिलना मुश्किल हो गया है। पुलिस और प्रशासन हालात पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए तैयार हैं।

यह भी पढ़ें :

भारत में तूफान ने तबाही मचा दी! चारों तरफ मचा हाहाकार, समुद्री राक्षस को देखकर त्राहिमाम कर रहे लोग

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन