कोलकाता : पंचायत चुनाव के लिए एक चरण में 8 जुलाई को मतदान होगा. उसके लिए नामांकन की प्रकिया चल रही है. जब से नामांकन की प्रकिया शुरू हुई है उसी के बाद टीएमसी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो रही है. इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए है वहीं 3 लोगों की मौत हो गई है.
नामांकन के दौरान 24 परगना में हिंसा का दौर जारी है. कल यानी 13 जून को भी 24 परगना के भांगर में हिंसा हुई थी. नामांकन के दौरान कांग्रेस और टीएमसी के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना की जांच की जा रही है. नामांकन के दौरान लगातार हिंसा हो रही है इसी को देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस घटना के पहले मुर्शीदाबाद में 9 जून को हिंसा हुई थी जिसमें एक कांग्रेस कर्यकर्ता की हत्या हो गई थी.
राज्य कांग्रेस अध्यक्ष अधीररंजन चौधरी ने इस मामले में एक याचिका दायर की थी वहीं दूसरी याचिका शुभेंदु अधिकारी की ओर से दायर की गई थी. गौरतलब है कि 8 जुलाई को पश्चिम बंगाल में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद का चुनाव होने जा रहा है. ये चुनाव लोकसभा चुनाव से कुछ ही समय पहले होगा जिसे अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनाव का लिटमस टेस्ट कहा आ रहा है. सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस और विपक्ष में बैठी भाजपा समेत कई पार्टियां इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है. इसी कड़ी में कलकत्ता हाईकोर्ट में विपक्षी दलों ने याचिका दायर की थी जिसपर हाई कोर्ट ने सुनवाई करते हुए चुनाव आयोग को राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाने के निर्देश दिए थे.
दिल्ली: केंद्र के अध्यादेश पर भड़की AAP, संजय सिंह बोले- PM ने फिर साबित किया वे तानाशाह हैं
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…