लखनऊ : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में बड़ा बवाल हुआ है। पुलिस और पीएसी पर पथराव किया गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दीवाड़ा इलाके में इलाके में जुमे की नमाज के बाद लोगों की भीड़ अचानक भड़क गई और नारेबाजी करने लगी। बता दें कि महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातों पर यह भीड़ भड़की थी।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर शाम गद्दीवाड़ा में जुमे की नमाज के बाद लोग अचानक भड़क गए और नारेबाजी करने लगी। नारेबाजी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। काफी देर तक पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन अचानक लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। पथराव की सूचना मिलने पर पीएसी की एक बटालियन मौके पर भेजी गई, लेकिन नमाजियों ने पीएसी पर भी पथराव कर दिया।
इस पथराव में सिकंदराबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक रवि रतन घायल हो गए। उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गाजियाबाद के डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने ऐसा बयान दिया जिससे एक खास समुदाय नाराज हो गया। गाजियाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पैगंबर मोहम्मद और कुरान को लेकर आपत्तिजनक बातें कहीं। इसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई। हालांकि, धीरे-धीरे जब उनके बयान का वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। सोशल मीडिया के साथ-साथ लोगों ने सार्वजनिक तौर पर भी उनके बयान का विरोध करना शुरू कर दिया।
यह भी पढ़ें :-
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…