Jamshedpur में दो गुटों के बीच हिंसा, झंडे में लटका था मांस का टुकड़ा, जानिए पूरा मामला

Jamshedpur। बिहार और बंगाल में रामनवमी से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं शांत नहीं हो रही हैं, ताजा मामला जमशेदपुर का है जहां पर दो पक्षों में हिंसा हुई है। जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में रविवार को दो गुटों के बीच पथराव हो गया। हिंसा के बाद प्रशासन ने रविवार शाम […]

Advertisement
Jamshedpur में दो गुटों के बीच हिंसा, झंडे में लटका था मांस का टुकड़ा, जानिए पूरा मामला

Vikas Rana

  • April 10, 2023 7:05 am Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Jamshedpur। बिहार और बंगाल में रामनवमी से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं शांत नहीं हो रही हैं, ताजा मामला जमशेदपुर का है जहां पर दो पक्षों में हिंसा हुई है। जानकारी के मुताबिक, जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में रविवार को दो गुटों के बीच पथराव हो गया। हिंसा के बाद प्रशासन ने रविवार शाम इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 को लागू कर दिया है। इस दौरान हिंसा करने वालों ने दो दुकानों और एक ऑटो रिक्शा को आग के हवाले कर दिया।

इसके अलावा पुलिस ने भी उपद्रवियों को रोकने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया। फिलहाल प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया हैं। वहीं मामले को लेकर एएसएसपी प्रभात कुमार ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, इसके अलावा इलाके में शांति बने रहे इसके लिए पुलिस बल के अलावा रैपिड एक्शन फोर्स की एक कंपनी को तैनात कर दिया गया है। वहीं हिंसा के आरोप में कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर में शास्त्री नगर ब्लॉक नंबर 3 स्थित जटाधारी में शनिवार को हनुमान अखाड़ा का झंडा उतारने के दौरान झंडे के बांस में मांस का टुकड़ा पाया गया था। ये देखकर हिंदूवादी संगठन भड़क गए, उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए। हालांकि उस समय प्रशासन द्वारा मामला शांत करा दिया गया। लेकिन आरोप है कि रविवार को जब मंदिर कमेटी के लोग बैठक कर रहे थे तभी दूसरे समुदाय के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे लोग फिर से आक्रोशित हो उठे और दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई।

इस दौरान उपद्रवियों ने दुकानों और वाहनों में आग लगाना शुरू कर दिया। इस दौरान प्रशासन को मामला शांत कराने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ना, बताया जा रहा है कि हिंसक झड़प में 6 पुलिसकर्मी जख्मी भी हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। फिलहाल पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

प्रशासन ने क्या कहा ?

इलाके में तनाव फैलने के बाद उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम विजया जाधव ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्व स्थिति को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। जाधव ने लोगों से अपील भी कि है कि लोग किसी भी प्रकार के अफवाह पर विश्वास ना करें। ऐसे कोई भी भड़काने वाले शब्द या मैसेज व्हाट्सएप या मैसेज के जरिए फॉरवर्ड ना करें। कोई भी अप्रिय या आसामाजिक घटना घटती हुई नजर आए तो प्रशासन को तुरंत इसकी जानकारी दें।

Advertisement