Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ममता की रैली के बाद हिंसा… TMC के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में एक कार्यकर्ता की मौत

ममता की रैली के बाद हिंसा… TMC के दो गुटों में झड़प, गोलीबारी में एक कार्यकर्ता की मौत

कोलकाता: पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. जहां मंगलवार को भी कूचबिहार के दिनहाटा में TMC के ही दो गुटों में हिंसक झड़प देखने को मिली है जिसमें एक कार्यकर्ता की जान चली गई है. बता दें, एक दिन पहले ही यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली हुई थी […]

Advertisement
  • June 27, 2023 10:38 am Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

कोलकाता: पंचायत चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में हिंसा का दौर जारी है. जहां मंगलवार को भी कूचबिहार के दिनहाटा में TMC के ही दो गुटों में हिंसक झड़प देखने को मिली है जिसमें एक कार्यकर्ता की जान चली गई है. बता दें, एक दिन पहले ही यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की रैली हुई थी जिसके बाद इलाके में हिंसा फ़ैल गई.

दो गुटों में भिड़ंत

जानकारी के अनुसार टीएमसी के दो गुट आपस में भिड़ गए थे जिस दौरान TMC कार्यकर्ता की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. इसके अलावा कई कार्यकर्ता जख्मी भी हुए हैं. गौरतलब है कि राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं जिसके लिए वोटिंग करवाई जाएगी. वोटिंग से पहले नामांकन होने के दौरान भी राज्य में कई जगह हिंसा हुई थीं. हिंसा की इन घटनाओं में कई लोगों ने जान भी गंवाई है.

सीमा के पास स्थित है जगह

दरअसल जिस क्षेत्र में मंगलवार को हिना देखी गई है वह इलाका दिनहाटा के जरीधल्ला है जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर जिले के सबसे पास में है. इसी जगह दो गुटों के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली जहां बाबू हक नाम के कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई. इस दौरान पांच अन्य लोगों को गली लगी है जो घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दूसरी ओर ये जगह पश्चिम बंगाल की उन जगहों में से एक है जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है यहां आने के लिए केवल नाव ही एक माध्यम है.

किया गया बांग्लादेशी अपराधियों का इस्तेमाल?

इस घटना को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसमें स्थानीय नेताओं द्वारा बांग्लादेशी अपराधियों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि इससे संबंधित अब तक कोई सबूत नहीं मिले हैं. पुलिस ने पूरा मामला दर्ज़ कर लिया है जिसकी जांच जारी है.

 

Advertisement