नई दिल्ली। हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट की कांग्रेस की तरफ से विधानसभा चुनाव लड़ने की अटकलें तेज है। कहा जा रहा है कि विनेश फोगाट जल्द कांग्रेस में शामिल हो सकती हैं। बताया जा रहा है कि विनेश अभी चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं है लेकिन कांग्रेस ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है। विनेश फोगाट को मनाने की जिम्मेदारी श्वेता मिर्धा को सौंपी गई है।
बता दें कि श्वेता मिर्धा दीपेंद्र हुड्डा की पत्नी हैं और अंतरष्ट्रीय घुड़सवार रह चुकी हैं। सुंदरता में फ़िल्मी सितारों को पीछे छोड़ने वाली श्वेता मिर्धा चुनाव लड़ने के लिए विनेश फोगाट से बात कर रही हैं। हाल ही में हुड्डा ने दिल्ली में विनेश फोगाट से मुलाकात की थी। कहा जा रहा है कि दीपेंद्र हुड्डा ने अपनी पत्नी को खासतौर पर बुलाया था ताकि वो विनेश से बात कर सके। सूत्रों की माने तो विनेश लगभग मान चुकी हैं। चर्चा है कि कांग्रेस उन्हें चरखी दादरी से उनकी चचेरी बहन बबीता फोगाट के खिलाफ उतार सकती हैं।
पेरिस ओलिंपिक 2024 में फाइनल मुकाबले से पहले डिस्क्वालिफाई होने के बाद विनेश फोगाट जब भारत लौटीं तो उन्हें एयरपोर्ट पर रिसीव करने के लिए दीपेंद्र सिंह हुड्डा गए थे। विनेश के रोड शो में भी वो साथ में रहे। इसे बाद 23 अगस्त को दिल्ली स्थित आवास पर मुलाकात की थी। हुड्डा अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे। वहीं विनेश अपने पति सोमवीर राठी के साथ पहुंची थी। बाद में इस बात की भी चर्चा चली कि विनेश प्रियंका गांधी और राहुल गांधी से मुलाकात कर सकती हैं लेकिन अभी तक वो नहीं मिले हैं।
राहुल गांधी ने जन्माष्टमी पर ऐसा क्या कर दिया कि भड़के हिंदुओं ने लगा दी क्लास?
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…