Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • विनेश फोगाट तो झूठी निकली! इन तस्वीरों ने खोल दी पीटी उषा पर लगे आरोपों की पोल

विनेश फोगाट तो झूठी निकली! इन तस्वीरों ने खोल दी पीटी उषा पर लगे आरोपों की पोल

नई दिल्ली। हरियाणा के जुलाना लड़ने जा रही विनेश फोगाट ने उड़नपरी पीटी उषा पर बड़ा आरोप लगाया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जब वो ओवर वेट होने की वजह से बाहर हो गईं तो वो सिर्फ फोटो खिंचवाने आईं थीं। विनेश ने कहा कि […]

Advertisement
विनेश फोगा
  • September 13, 2024 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। हरियाणा के जुलाना लड़ने जा रही विनेश फोगाट ने उड़नपरी पीटी उषा पर बड़ा आरोप लगाया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू में विनेश ने कहा कि पेरिस ओलंपिक्स 2024 में जब वो ओवर वेट होने की वजह से बाहर हो गईं तो वो सिर्फ फोटो खिंचवाने आईं थीं। विनेश ने कहा कि पीटी उषा ने उनसे बात तक नहीं की। लेकिन अब पीटी उषा और विनेश की मुलाकात की कुछ तस्वीरें आई है, जिसने रेसलर के दावों की पोल खोल दी है।

तस्वीरों ने खोल दी सारी पोल

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जुलाना में प्रचार- प्रसार में व्यस्त विनेश ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि हर जगह राजनीति है। पेरिस ओलंपिक के दौरान भी उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। विनेश ने अब पीटी उषा पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि हॉस्पिटल में पीटी उषा मैम आई थीं। वो फोटो क्लिक करवा कर चली गईं। उन्होंने मेरी मर्जी के बिना ही मेरी फोटो सोशल मीडिया पर डाल दी और मेरा तमाशा बना दिया।

विनेश ने बोला झूठ

अब विनेश फोगाट और पीटी उषा के बीच हुई मुलाकात की कुछ तस्वीरें आई है। जिसे देखकर लग रहा है कि पीटी उषा ने उनसे बात की थी। तस्वीरों को देखकर लग रहा है कि इसे कोई क्लिक कर रहा था और पीटी उषा का उधर ध्यान तक नहीं था। तस्वीरें सामने आने के बाद लोग विनेश की काफी आलोचना कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि विनेश परजीवी है, उसने अपने खेल का इस्तेमाल अपने निजी एजेंडे के लिए किया और अब अपनी राजनीति के लिए पूरे सिस्टम को गाली दे रही हैं।

 

कुछ तो बात है मोदी में! अजमेर शरीफ दरगाह PM को देगा ख़ास तोहफा, विपक्ष हुआ बेचैन!

Advertisement