विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया आज थामेंगे कांग्रेस का हाथ, दिल्ली पहुंचे दोनों पहलवान

नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर सूबे में राजनीतिक पारा हाई है। इसी बीच खबर आ रही है कि विनेश फोगाट-बजरंग पूनिया आज दोपहर में कांग्रेस में शामिल होंगे। कांग्रेस जॉइन करने के लिए दोनों दिल्ली पहुंच चुके हैं। बजरंग ने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस ज्वाइन करने की पुष्टि की है। वो कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से भी मुलाकात कर सकते हैं।

जुलाना से चुनाव लड़ेंगी विनेश

विनेश का जींद के जुलाना से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। साथ ही दादरी सीट का विकल्प भी उनके लिए खुला हुआ है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विनेश 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। वहीं बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता है। बजरंग बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीटिंग विधायक कुलदीप वत्स की जगह पर कांग्रेस ने बजरंग को तरजीह नहीं दी। अब उन्हें संगठन में ही बड़ा पद दिया जा सकता है।

कांग्रेस की बेटी विनेश

बता दें कि दोनों रेसलर 4 सितंबर को राहुल गांधी से मिले थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी। विनेश और बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्‌डा ने दोनों के लिए टिकट की पैरवी की थी।

 

हरियाणा जीतने के लिए परिवारवाद पर अटकी बीजेपी, नेताओं को बेटे-बेटियों को दिल खोलकर बांटे टिकट

 

 

Tags

bajrang puniacongressHaryana Assembly Electionswrestler vinesh phogat
विज्ञापन