नई दिल्ली। हरियाणा विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए जाएंगे। विधानसभा चुनाव की तारीखें सामने आते ही सभी राजनीतिक दलों ने सियासी चालें चलना शुरू कर दिया हैं। कांग्रेस हरियाणा को जीतने के लिए गोटियां फेंक रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया भी हरियाणा के सियासी मैदान में दंगल खेलते नजर आ सकते हैं। इन कयासों को अब और बल मिला है क्योकि बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात की।
हरियाणा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी होने से ठीक पहले दोनों पहलवानों की राहुल गांधी से मुलाकात कांग्रेस के बड़े कदम की ओर संकेत दे रहा है। कांग्रेस ने अभी तक हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की है। राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चर्चा तेज हो गई है कि विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया इस बार का चुनाव कांग्रेस के टिकट पर लड़ सकते हैं। इन मुलाकातों के अपने मायने हैं। भले ही ये दोनों पहलवान चुनाव न लड़ें, लेकिन कांग्रेस इनकी लोकप्रियता का सहारा जरूर लेगी।
इस बीच कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति ने सोमवार को बैठक की। इस बैठक में समिति ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 34 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए। सूत्रों ने बताया कि सोमवार को मंजूर की गई लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का नाम भी शामिल है। कांग्रेस के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया ने बताया कि बुधवार तक फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट के चुनाव लड़ने को लेकर चल रही अटकलों पर भी आज लिस्ट जारी होने के बाद विराम लग जाएगा।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…