Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • हाथ थामने से पहले विनेश ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही ये बात

हाथ थामने से पहले विनेश ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही ये बात

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट आज आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो रही हैं। इससे पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। विनेश ने खुद रेलवे से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय […]

Advertisement
हाथ थामने से पहले विनेश ने छोड़ी रेलवे की नौकरी, इस्तीफा भेजकर कही ये बात
  • September 6, 2024 2:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली। पहलवान विनेश फोगाट आज आधिकारिक रूप से कांग्रेस में शामिल हो रही हैं। इससे पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है। विनेश ने खुद रेलवे से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा है कि भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से पृथक करने का निर्णय लेते हुए अपना त्यागपत्र भारतीय रेलवे के सक्षम अधिकारियों को सौप दिया है। राष्ट्र की सेवा में रेलवे द्वारा मुझे दिये गये इस अवसर के लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।

जुलाना से चुनाव लड़ेंगी विनेश

विनेश का जींद के जुलाना से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। साथ ही दादरी सीट का विकल्प भी उनके लिए खुला हुआ है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक विनेश 11 सितंबर को नामांकन दाखिल कर सकती हैं। वहीं बजरंग पूनिया को स्टार प्रचारक बनाया जा सकता है। बजरंग बादली सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे लेकिन सीटिंग विधायक कुलदीप वत्स की जगह पर कांग्रेस ने बजरंग को तरजीह नहीं दी। अब उन्हें संगठन में ही बड़ा पद दिया जा सकता है।

कांग्रेस की बेटी विनेश

बता दें कि दोनों रेसलर 4 सितंबर को राहुल गांधी से मिले थे। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात की थी। विनेश और बजरंग के कांग्रेस ज्वाइन करने के सवाल पर भाजपा के पूर्व मंत्री अनिल विज ने कहा कि विनेश देश की बेटी से कांग्रेस की बेटी बनना चाहती हैं। कहा जा रहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में भूपेंद्र हुड्‌डा ने दोनों के लिए टिकट की पैरवी की थी।

 

न घर न गाड़ी, BJP प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना की जेब में सिर्फ हजार रुपए, जम्मू कश्मीर की इस सीट से लड़ेंगे चुनाव

Advertisement