हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाके लाहौल स्पीति में एक हिम तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गया. ग्रामीणों ने स्नो लेपर्ड को मारने के बजाय रिहा कर दिया. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. ग्रामीणों ने हिम तेंदुए को क्यों जिंदा छोड़ दिया इसकी वजह जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
शिमलाः पहाड़ी इलाकों में बाघ-तेंदुए के आने की खबरें आपने खूब सुनी होंगी. इनके शिकार करने और शिकार हो जाने की कहानियां भी आपने बखूबी सुनी ही होंगी, मगर अब हम आपको ऐसी खबर बताने नहीं बल्कि एक ऐसा वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर एक पल के लिए आपको अपनी आंखों पर यकीन नहीं होगा. जी हां, ये वीडियो हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति का है, जहां ग्रामीणों ने पिंजरे में कैद एक हिम तेंदुए को रिहा कर दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पिंजरे में कैद तेंदुआ बाहर आने से डर रहा है. वहां काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद हैं. एक ओर से पिंजरे का मुंह खुला हुआ है. कई लोग इसका वीडियो बना रहे हैं. पिंजरे को एक साइड से उठाने पर तेंदुआ डरते-डरते बाहर निकलता है और धीरे-धीरे चलते हुए पहाड़ियों की ओर आगे बढ़ता है. कुछ लोग तेंदुए के बेहद नजदीक जाकर वीडियो बना रहे हैं. एक छोर पर आकर वह तेजी से दौड़ते हुए पहाड़ियों की ओर भाग निकलता है.
दरअसल घाटी के पहाड़ों में अब बर्फ पिघलना शुरू हो गई है, जिसकी वजह से यह हिम तेंदुआ ग्रामीण इलाके में आकर पिंजरे में फंस गया था. गांव वालों ने भी इंसानियत का परिचय देते हुए उसे सुरक्षित पहाड़ियों में भेजने का फैसला किया. हिम्मत बांधते हुए गांव वालों ने उसे आखिरकार रिहा कर दिया. गनीमत यह रही कि इस दौरान तेंदुए ने किसी पर हमला नहीं किया. बता दें कि इंटरनेशनल यूनियन फॉर कंजर्वेशन ऑफ नेचर (IUCN) ने हिम तेंदुए को अपनी रेड लिस्ट में शामिल कर रखा है.
#WATCH Villagers released a snow leopard in the mountains of Lahaul and Spiti; the leopard was earlier stuck in residential areas of the village #HimachalPradesh pic.twitter.com/MABMvkvCY3
— ANI (@ANI) April 3, 2018
इस लिस्ट में संकटग्रस्त प्रजातियों को शामिल किया जाता है. हिम तेंदुआ विश्व की दुर्लभ प्रजातियों में से एक हैं. हिम तेंदुए खासकर हिमाचल के पहाड़ी पर स्थित बर्फीले इलाकों (10 हजार फीट से 18 हजार फीट की ऊंचाई पर) में पाए जाते हैं. यहां एक वक्त ऐसा भी था जब ग्रामीण हिम तेंदुए को अपना सबसे बड़ा दुश्मन मानते थे और मार देते थे लेकिन अब इनकी संख्या कम होते देख ग्रामीण खुद इनके संरक्षण में जुटे हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में करीब 90 हिम तेंदुए बचे हैं. वन विभाग भी इनके संरक्षण के लिए तमाम प्रयास कर रहा है.
हिमाचल प्रदेश के पूर्व विधायक ने बेटे और बहू पर लगाया जान से मारने की धमकी देने का आरोप, मुकदमा दर्ज