इटावाः केंद्र सरकार भले ही गांव को सड़कों को माध्यम से शहरों से जोड़ने के कितने ही दावे कर ले लेकिन आज भी कई ऐसे गांव हैं जहां आजादी के बाद से आज तक सड़क ही नहीं बनीं. ऐसी ही एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के इटावा से सामने आई है जिसमें कुछ ग्रामीण एक गर्भवती महिला को इलाज कराने के लिए उसे खाट पर अस्पताल ले जाते दिख रहे हैं. इसके अलावा कुछ स्कूली बच्चों की तस्वीरें भी सामने आई हैं जो कच्ची सड़क पर भरे पानी से निकल रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क ना होने की वजह से उन्हें परेशानी होती है.
आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब इस तरह की तस्वीरें सामने आई हैं इससे पहले बीते शुक्रवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम से भी कुछ ऐसी ही तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें कुछ ग्रामीण सड़क ना होने के चलते चादर में गर्भवती महिला को इलाज के लिए 12 किमी दूर अस्पताल ले जा रहे थे हालांकि रास्ते में ही उसकी डिलीवरी हो गई थी.
वहीं इससे पहले जुलाई में भी विजयनगरम से ऐसी तस्वीरें सामने आई थीं जिसमें कई किमी दूर अस्पताल में इलाज कराने के लिए गर्भवती महिला को कंधे पर ले जाया जा रहा था और दुर्भाग्यवश इलाज में देरी के कारण नवजात की मौत हो गई थी. आपको बता दें कि आजादी के इतने साल बाद भी आज भी कई गांव ऐसे हैं जहां सड़कें नहीं हैं जिस कारण लोगों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेशः नहीं थी सड़क तो चादर में डालकर गर्भवती को पैदल ले गए अस्पताल, रास्ते में हुई डिलीवरी
झारखंड: हाथों में नवजात का शव उठाकर 8 किलोमीटर पैदल चला पिता, हॉस्पिटल ने नहीं दी एम्बुलेंस
तलाक की खबरों के बीच धनश्री ने पहली बार इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है। उन्होंने…
प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सोमवार-6 जनवरी को लिबरल पार्टी के भारी दबाव में आखिरकार इस्तीफा…
कई बार फिल्मी दुनिया के सीन असल जिंदगी में भी देखने को मिलते हैं. लेकिन…
प्रीतिश नंदी का 73 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली है। प्रीतिश के…
केरल के मलप्पुरम जिले की एक मस्जिद में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान एक हाथी…
27 वर्षीय बॉडी पॉजिटिविटी इन्फ्लुएंसर कैरोल अकोस्टा की न्यूयॉर्क शहर के एक रेस्तरां में रात…