मोबाइल फटने से विक्रमशिला एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, एक यात्री घायल

पटना : आजकल मोबाइल फटने की घटना आम हो गई है आए दिन कही न कही से खबर आ जाती है कि फला जगह मोबाइल फट गया. इसी तरह की एक घटना ट्रेन में भी हुई. भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री का मोबाइल फट गया. मोबाइल […]

Advertisement
मोबाइल फटने से विक्रमशिला एक्सप्रेस में मची अफरा-तफरी, एक यात्री घायल

Vivek Kumar Roy

  • March 16, 2023 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पटना : आजकल मोबाइल फटने की घटना आम हो गई है आए दिन कही न कही से खबर आ जाती है कि फला जगह मोबाइल फट गया. इसी तरह की एक घटना ट्रेन में भी हुई. भागलपुर से आनंद विहार जा रही विक्रमशिला ट्रेन के स्लीपर कोच में एक यात्री का मोबाइल फट गया. मोबाइल फटने से पूरे कोच में धुआं-धुआं हो गया. मोबाइल फटने के बाद पूरे कोच में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में एक यात्री के घायल होने की खबर है.

स्पलीपर कोच में फटा मोबाइल

विक्रमशीला सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कोच संख्या एस-9 में यात्री का मोबाइल फटा. घटना में जो यात्री घायल हुआ है उसकी पहचान खड़गपुर निवासी संदीप कुमार के तौर पर हुई है. मोबाइल फटने से संदीप कुमार का पैर जल गया है. संदीप कुमार को इलाज के लिए रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के कारण ट्रेन लेट हो गई और जमालपुर स्टेशन से करीब 20 मिनट देरी से आनंद विहार के लिए रवाना हुई. इस घटना की जांच आरपीएफ कर रही है.

मोबाइल फटने के विभिन्न कारण

1. आपको बता दें कि मोबइल फटने का सबसे मुख्य कारण मोबाइल की बैटरी की गर्म हो जाती है. आप अधिक देर तक मोबाइल चार्ज में लगा देते है या चार्ज पर लगाकर बात करते है.

2. लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसेर सेट का चार्जर उपयोग करते है इसलिए भी मोबाइल फट जाता है.

3. अगर आप अपने मोबाइल में किसी और सेट की बैटरी का उपयोग करते है तो बैटरी फूल जाती है जिसकी वजह से मोबाइल फट जाता है.

4. मोबाइल फोन की बैटरी लीथीयम आयन की बनी होने के कारण हल्की होती है. अधिक ऊंचाई से गिरने के कारण शॉर्ट सर्किट का खतरा बना रहता है. इस स्थिति में भी मोबाइल फट जाता है.

मोबाइल को हमेशा सावधानी से उपयोग करना चाहिए. जब मोबाइल चार्ज हो रहा हो तो कभी उपयोग न करे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

IND vs AUS: वनडे क्रिकेट में भारत पर हावी है ऑस्ट्रेलिया, जानिए दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड

Advertisement