पटना: बीजेपी बिहार विधानसभा के बजट सत्र में सरकार पर हमलावर है, पहले बीजेपी ने शहीद के पिता का अपमान करने के मामले में सरकार को घेरा था और अब तमिलनाडु में बिहार के मजदूरों की हत्या और पिटाई को लेकर बीजेपी लगातार सरकार पर निशाना साध रही है। इस मामले में बीजेपी का रुख सीएम नीतीश कुमार के प्रति नरम है, वहीं बीजेपी तेजस्वी यादव को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है।
दरअसल, 1 मार्च को इसी बजट सत्र के दौरान तेजस्वी यादव तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की तरफ से आयोजित एक जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चेन्नई गए थे, जहाँ बीजेपी ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला था। बीजेपी ने कहा कि यह शर्मनाक है कि जब तमिलनाडु में बिहार के लोगों को मारा और पीटा जा रहा था, तब तेजस्वी यादव ने वहाँ केक खाकर जन्मदिन मनाया। इसलिए उन्हें वहाँ बिहार के लोगों का खून बहता नहीं देखा है।
लगातार हमलावर है बीजेपी
बिहार में मजदूरों की हत्या को लेकर बीजेपी भी लगातार विधानसभा में जमकर हमला बोल रही है। इसको लेकर बीजेपी विरोध जता रही है। बीजेपी के विधायक सदन नहीं चलने देते। भाजपा, “सरकार शर्म करो” के नारे लगाती है। इसी मामले में जब तेजस्वी यादव ने तमिलनाडु पुलिस के हवाले से कहा कि किसी बिहारी से लड़ाई नहीं हुई। पिटाई करने वाले सभी वीडियो फर्जी हैं। इस मुद्दे से भाजपा नेता सहमे हुए हैं।
तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी ने बिना देर किए सरकार को ललकार दिया। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने साफ शब्दों में कहा कि सरकार वहाँ पर जाँच दल भेजे, अगर बात झूठी निकली तो माफी माँगेंगे, नहीं तो तेजस्वी यादव को माफी माँगनी पड़ेगी। इसी कड़ी में भजपा जाँच टीम भेजने की बात पर अड़ी रही सदन से वॉक आउट कर गई।
भाजपा सदन में लगातार हो रहे हमलों और हंगामे के बाद विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने भाजपा विधायकों को आगाह किया कि वे अपने आचरण में सुधार करें या कार्रवाई के लिए तैयार रहें। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी की धमकी का भाजपा नेतृत्व पर कोई असर नहीं पड़ा। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि स्पीकर को कोई भ्रम नहीं होना चाहिए।
सदन में जनता के मुद्दों को उठाना विपक्ष का काम है और भाजपा जनता के मुद्दों को सदन में उठाती रहेगी। विजय कुमार सिन्हा ने कहा- सदन की मर्यादा भंग हो तो आगे का रास्ता खुला है। बिहार की जनता के साथ गुंडागर्दी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए भाजपा घर-घर जाकर लड़ाई लड़ेगी और जब सदन की मर्यादा भंग होगी तो वे सुप्रीम कोर्ट जाएँगे।
नई दिल्ली। श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमार दिसानायके अपने पहले विदेशी दौरे पर इस वक्त…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…