गांधीनगर. गुजरात में लगातार छठी बार सरकार बना रही भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने सीएम पद की शपथ ले ली है. राज्यपाल ओपी कोहली ने विजय रूपाणी को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई है. विजय रुपाणी के अलावा नितिन पटेल ने उपमुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली है. इनके अलावा भूपेंद्र सिंह चुडासमा, रणछोड़ भाई, कौशिक भाई पटेल, गणपत सिंह वसावा, सौरभ पटेल, दिलीप कुमार ठकोर और ईश्वरभाई परमार ने भी कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ली है. रूपाणी के मंत्रिमंडल में 6 पाटीदार चेहरे और 6 ओबीसी चेहरे शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा 18 भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हैं.
गुजरात की नई कैबिनेट इस प्रकार है.
विजय रूपाणी- मुख्यमंत्री
नितिन पटेल- उप मुख्यमंत्री
आर सी फलदू- कैबिनेट मंत्री
भूपेंद्र सिंह चुडासमा- कैबिनेट मंत्री
कौशिक पटेल- कैबिनेट मंत्री
गणपत वसावा- कैबिनेट मंत्री
जयेश राधड़िया- कैबिनेट मंत्री
दिलीप ठाकोर- कैबिनेट मंत्री
परबत पटेल- राज्यमंत्री
प्रदीप सिंह जडेजा- राज्यमंत्री
पुरुषोत्तम सोलंकी- राज्यमंत्री
वासन भाई आहिर- राज्यमंत्री
ईश्वर सिंह पटेल- राज्यमंत्री
कुमार कानानी- राज्यमंत्री
विभावरी दवे- राज्यमंत्री
रमण पाटकर- राज्यमंत्री
बचु खाबड़- राज्यमंत्री
ईश्वर परमार- राज्यमंत्री
जेद्रथ सिंह परमार- राज्यमंत्री
इससे पहले कहा जा रहा था कि पिछली सरकार के अधिकांश वरिष्ठ नेता इस बार भी मंत्री परिषद की शपथ ले सकते हैं. विजय रूपानी की कैबिनेट में शामिल होने वाले संभावित मंत्रियों के नाम- गणपत वसावा , जयेश रातडिया, बाबू बोखिरिया, दिलीप ठाकोर,पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, जयद्रथ सिंह परमार ,राजेंद्र त्रिवेदी.
वहीं अरुण सिंह राणा, शशिकांत पंड्या ,वासन भाई आहीर ,नीमा बेन आचार्य , केशुभाई नाकरानी, कुमार कानानी ,विभावरी दवे, सी के राओलजी, मनीषा वकील , पंकज देसाई, आर सी फलदू, जीतू वाघाणी ,कौशिक पटेल, पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चू भाई खाबड़, जयद्रथ सिंह परमार , राजेंद्र त्रिवेदी और वल्लभ काकड़िया जैसे नए चेहरों में से भी कई को राज्य मंत्री के तौर पर मंत्रिमंडल में स्थान मिल सकता है. इसके अलावा प्रदीप सिंह जाडेजा की पदोन्नति कर उन्हें मंत्रीमंडल में शामिल किया जा सकता है. साथ ही सौरभ पटेल का नाम भी चर्चा में है. उन्हें कैबिनेट में स्थान मिल सकता है। भूपेंद्र सिंह चुडासमा को विधानसभा का अध्यक्ष बनाया जा सकता है.
शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा भाजपा के वरिष्ठ नेता और राजग की सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं. बीते 18 दिसंबर को आए गुजरात विधानसभा चुनालव के नतीजों में भाजपा ने कुल 182 में से 99 सीटों पर कब्जा जमाया है. इस चुनाव में पिछली सरकार के 6 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 22 दिसंबर को विजय रुपाणी विधायक दल का नेता और नितिन पटेल को उपनेता चुना गया था.
गुजरात के CM पद की शपथ लेंगे विजय रुपाणी, शपथ समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह होंगे शामिल
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…