राजस्थान की राजधानी जयपुर की ओर से ट्रक तेज स्पीड में आ रहा था और वह किशनगढ़ टोल बूथ पर पलट गया, जिसके बाद लोगों में बीयर लूटने की होड़ मच गई. पुुलिस ने आकर स्थिति पर काबू पाया और हादसे में बुरी तरह घायल ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया.
अजमेर: बीयर की बोतलों के भरा एक ट्रक शुक्रवार दोपहर कंट्रोल खोने के कारण किशनगढ़ टोल टैक्स बूथ पर पलट गया और बीयर की बोतलें चारों और बिखर गईं. यह ट्रक जयपुर की ओर से आ रहा था. बीयर की बोतलों को चुराने के लिए वहां मौजूद भीड़ टूट पड़ी. इसके बाद पुलिस ने आकर स्थिति को संभाला.
पुलिस के मुताबिक ट्रक पर यूपी का नंबर लिखा था और यह जयपुर की ओर से बहुत तेज स्पीड में आ रहा था. टोल बूथ पर रुकने की बजाय यह टोल कैबिन में घुस गया. इस हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई और वे अपनी गाड़ियों से बाहर आ गए. बीयर की बोतलों को चारों ओर बिखरा देख लोगों में उसे लूटने की होड़ मच गई. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो बुलंदशहर का रहने वाला ड्राइवर संदीप जाटव बुरी तरह घायल था.
ड्राइवर को अस्पताल में भर्ती कराया गया और पुलिस ने स्थिति को संभालता. उनका कहना है कि ड्राइवर के होश में आने के बाद ही वे हादसे के कारण की जांच करेंगे. इस घटना की शिकायत दर्ज कर ली गई है और पुलिसवालों ने कहा कि ट्रैफिक को संभालना सबसे बड़ी चुनौती थी क्योंकि अजमेर और जयपुर अहम रास्ता है.
देखें वीडियो:
#WATCH A truck rams into toll plaza in Rajasthan's Kishangarh; One person was injured in the incident (21.09.2018) (Source: CCTV footage) pic.twitter.com/GcG8v3dIly
— ANI (@ANI) September 22, 2018
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बस खाई में गिरने से 17 लोगों की मौत