नई दिल्ली: उत्तराखंड में इस समय भगवान केदारनाथ की यात्रा जारी है जिसके लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. इस दौरान भक्त अपने आराध्य के दर्शन तो करते ही हैं साथ ही केदारनाथ में बिताए गए पलों को अपने फ़ोन में कैद करने से भी नहीं चूकते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें […]
नई दिल्ली: उत्तराखंड में इस समय भगवान केदारनाथ की यात्रा जारी है जिसके लिए दूर-दूर से भक्त आते हैं. इस दौरान भक्त अपने आराध्य के दर्शन तो करते ही हैं साथ ही केदारनाथ में बिताए गए पलों को अपने फ़ोन में कैद करने से भी नहीं चूकते हैं. सोशल मीडिया पर इस तरह की तस्वीरें और वीडियोज़ भरे हुए हैं. इसी बीच केदारनाथ के गर्भगृह से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है जिससे मंदिर के गर्भगृह की गोपनीयता पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.
केदारनाथ गर्भगृह का ये वीडियो उस समय सामने आया है जब धाम में लगे सोने के प्लेट्स पर विवाद चल ही रहा है. वीडियो में मंदिर के गर्भगृह में एक महिला नोटों को उड़ा रही है जिसने बवाल मचा दिया है. हैरानी की बात ये है कि एक ओर महिला मंदिर के सभा मंडप और गर्भगृह में नोट उड़ा रही है वहीं दूसरी ओर पुजारी पूजा-अर्चना करा रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद बद्री-केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने मामले की जांच करवाने की मांग की है.
महिला के खिलाफ श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने को लेकर कोतवाली सोनप्रयाग में मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस को कार्याधिकारी केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया है कि मंदिर के गर्भगृह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें महिला बाबा केदारनाथ के शिवलिंग पर नोट उड़ा रही है. इस वीडियो के पीछे ‘क्या कभी अंबर से सूर्य बिछड़ता है’ फ़िल्मी गाना भी जोड़ा गया है. वीडियो में पंडित द्वारा पूजा होती भी दिखाई दे रही है.
मामले को लेकर सोनप्रयाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है जहां कार्रवाई भी शुरू हो गई है. उत्तराखंड पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल से महिला के नोट उड़ने के वीडियो को शेयर किया है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने लिखा है, महिला पर इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए FIR दर्ज़ कर ली गई है. महिला पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के तहत मामला दर्ज़ किया गया है जहां महिला को जल्द ही बुलाकर पूछताछ भी की जाएगी.