नई दिल्ली: सांप को देखते ही हमलोग डर जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सांपों से नहीं डरते हैं. इनमें एक तो संपेरा होता है जो इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. दूसरे वो लोग होते हैं जो इन सांपों को देखते ही मारकर खा जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 12 फीट के अजगर को पहले पकाता है फिर उसे खा जाता है.
इस वीडियो को र्नार्ड हार्डिशन ने इंस्टाग्राम पर @bsdiningexperiencesc नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि भूना और फ्राई किया हुआ 12 फुट का अजगर. इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बर्नार्ड हार्डिशन अपने घर के बाहर एक 12 फीट के अजगर को लोहे की जाली पर पका रहे हैं जिसमें नीचे से आग आ रहा है. वो धीरे-धीरे हल्दी-नमक छिड़कते हैं और पकाते हैं. इस दौरान ऐसा लगता है कि अब ये पूरी तरह से तैयार हो गया, लेकिन मसाला छिड़कने के बाद बर्नाड हार्डिशन ने इस अजगर को खौलते हुए तेल में फ्राई करते हैं. फ्राई होने के बाद सांप को तेल से बाहर निकालते हैं जो खाने योग्य बन चुका है.
हालांकि इसमें सांप को खाते हुए नहीं दिखाया गया है लेकिन बर्नाड हार्डिशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियो शेयर किए गए हैं जो लाखों बार देखे गए. किसी वीडियो में वो मगरमच्छ को पकाते हैं तो किसी में मेंढक को तल रहे हैं, लेकिन 12 फिट के अजगर वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक दो करोड़ से अधिर बार देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है.
Also read…
Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…
यॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका…
स्विगी ने अपनी नौवीं सालाना फूड ट्रेंड रिपोर्ट 'हाउ इंडिया स्विगीड' जारी की है, जिसमें…
2025 नए साल की शुरुआत के लिए कुछ लोग विदेश घूमने का प्लान बनाते हैं…
फिल्म जगत में श्याम बेनेगल के योगदान को देखते उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991…