नई दिल्ली: सांप को देखते ही हमलोग डर जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सांपों से नहीं डरते हैं. इनमें एक तो संपेरा होता है जो इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है.
नई दिल्ली: सांप को देखते ही हमलोग डर जाते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इन सांपों से नहीं डरते हैं. इनमें एक तो संपेरा होता है जो इन सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ देता है. दूसरे वो लोग होते हैं जो इन सांपों को देखते ही मारकर खा जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स 12 फीट के अजगर को पहले पकाता है फिर उसे खा जाता है.
इस वीडियो को र्नार्ड हार्डिशन ने इंस्टाग्राम पर @bsdiningexperiencesc नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा हुआ है कि भूना और फ्राई किया हुआ 12 फुट का अजगर. इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि बर्नार्ड हार्डिशन अपने घर के बाहर एक 12 फीट के अजगर को लोहे की जाली पर पका रहे हैं जिसमें नीचे से आग आ रहा है. वो धीरे-धीरे हल्दी-नमक छिड़कते हैं और पकाते हैं. इस दौरान ऐसा लगता है कि अब ये पूरी तरह से तैयार हो गया, लेकिन मसाला छिड़कने के बाद बर्नाड हार्डिशन ने इस अजगर को खौलते हुए तेल में फ्राई करते हैं. फ्राई होने के बाद सांप को तेल से बाहर निकालते हैं जो खाने योग्य बन चुका है.
View this post on Instagram
हालांकि इसमें सांप को खाते हुए नहीं दिखाया गया है लेकिन बर्नाड हार्डिशन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई वीडियो शेयर किए गए हैं जो लाखों बार देखे गए. किसी वीडियो में वो मगरमच्छ को पकाते हैं तो किसी में मेंढक को तल रहे हैं, लेकिन 12 फिट के अजगर वाला वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक दो करोड़ से अधिर बार देखा जा चुका है, जबकि लाखों लोगों ने इसे शेयर किया है.
Also read…
Hardik Pandya: जहां फैन्स ने नफरत की, वहीं पंड्या के नाम के नारे लगे और जोरदार स्वागत हुआ