नई दिल्ली : जब पूरी दुनिया नए साल का जश्न मना रही थी तो भारत में ऐसी कई बड़ी वारदातें हुईं जिसने पूरे देश की नींद उड़ा दी. अगले ही दिन की सुर्खियां कई बड़ी घटनाओं से भर गईं. इसी बीच नए साल के जश्न का एक वीडियो भी सामने आया जिसमें एक SHO किसी युवती को जोरदार तमाचा जड़ते दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पुलिसकर्मियों की एक भीड़ एक लड़की और एक लड़के को साथ लेकर गुज़र रही है. जानकारी के अनुसार ये दोनों नए साल का जश्न मना रहे थे. इस वीडियो को ट्विटर पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव झा ने साझा किया है. इस वीडियो में जहांगीरपुरी के एसएचओ दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को देखने से लगता है कि यह CCTV फुटेज है. फुटेज में दिखाई देता है कि कैसे लड़की पर पहले तो SHO साहब थप्पड़ों की बरसात करते हैं इसके बाद उनके ही कुछ कर्मी लड़की को तमाचे जड़ते हैं.
वीडियो को शेयर करते हुए आप विधायक लिखते हैं- ‘क्या ऐसे महिलाओं को सुरक्षा देगी दिल्ली पुलिस!. देखिए इस वीडियो में कैसे जहांगीरपुरी के SHO एक लड़की को थप्पड़ मार रहे हैं. क्या दिल्ली पुलिस एक महिला के साथ इसी तरह का व्यवहार करती है? उन्होंने इस पर दिल्ली CP को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की है.
जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने इस मामले पर सफाई दी. पुलिस ने बताया कि इस संबंध में प्रारंभिक तथ्यों का सत्यापन किया गया है. वीडियो 31 दिसंबर 22 और एक जनवरी 2023 का है. जहां ये घटना थाना जहांगीरपुरी में हुई जब पुलिस कर्मचारी रात को गश्त लगा रहे थे. पुलिस के बयान के मुताबिक़ रात करीब साढ़े बारह बजे गश्त लगाती पुलिस ने देखा कि कुछ लोग उपद्रव कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग शराब के नशे में थे. सार्वजनिक स्थान को खाली करने के निर्देश पर वे उत्तेजित हो गए. और उन्होंने कुछ पुलिस कर्मियों को गालियां देनी शुरू की.
उनमें से एक पुरुष और एक महिला ने एएसआई का कॉलर भी खींचा और उसे थप्पड़ मारा। पुलिस का कहना है कि इन लोगों ने अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बद्तमीजी की. हालांकि मामले में जांच की जा रही है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मायोट में लोग चिडो तूफान की तुलना परमाणु बम से कर रहे हैं। तूफान की…
गाजीपुर में 50 हजार रूपए की रिश्वत नहीं देने पर दरोगा समेत तीन लोगों ने…
प्रियंका गांधी संसद परिसर में एक बैग लेकर पहुंचीं, जिस पर "फिलिस्तीन" लिखा था और…
लखनऊ से पलिया हवाई पट्टी के लिए विमान सेवा शुरू हो गई है, लेकिन पहले…
112 के कंट्रोल रूम पर हर साल हजारों फेक कॉल्स आती हैं। पिछले एक साल…
ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने कांग्रेस को जमकर लताड़ लगाई है। टीएमसी नेता…