मुंबई. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में मुंबई की एक बार डांसर पर एक आदमी नोटों की बारिश करता दिख रहा है. कहा जा रहा है कि इस दौरान बार डांसर पर लगभग 2 करोड़ रुपये उड़ा दिए गए. कुछ समाचार वेबसाइटों के अनुसार ये वीडियो 20 नवंबर 2017 का है.
हालांकि जांच में कुछ और ही तथ्य सामने आए हैं. सूत्रों के अनुसार कि ये वीडियो 12 फरवरी 2017 का है जब बार डांसर काजल अपना गोरेगांव के टकीला बार में अपना 21वां जन्मदिन मना रही थी. वीडियो बनाने वाले व्यक्ति काजल का पार्टनर रवि है. उसने ये वीडियो सबूत के रूप में बनाई थी ताकि वह गिनकर उतना ही पैसा बटोर सके जितना कि काजल के डांस पर उड़ाया गया है. काजल फिलहाल बेंगलुरू के एक बार में डांस करती है. सोशल मीडिया पर बार डांसर पर 2 करोड़ रुपये लुटा देने का ये वीडियो बहुत ज्यादा चर्चा बटोर रहा है.
[kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_5mdnpwek” responsive=”false” hoveringControls=”false” width=”400″ height=”225″ /][kaltura-widget uiconfid=”39891702″ entryid=”0_hs7gpe38″ responsive=”false” hoveringControls=”false” width=”400″ height=”225″ /]
हालांकि ये कोई पहला मामला नहीं है बल्कि दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में डांस बारों में अक्सर लोग बहुत पैसा लुटा दिया करते हैं. वहीं कई बार मामला सामने भी नहीं आता. गौरतलब है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के फैसले के बाद देश में कालेधन के बाहर आ जाने का दावा किया जा रहा था. लेकिन जिस तरह से इस वीडियो में एक बार डांसर पर 2 करोड़ रुपये बरसा दिए गए उससे तो हालातों की कुछ और ही तस्वीर सामने आती है.
ठंड के मौसम में इस वायरस का खतरा अधिक होता है. दिल्ली एनसीआर में शुक्रवार…
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ अपने पहले पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…