राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव 25 अगस्त को पटना पहुंच चुके हैं. लालू यादव का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्हें 30 अगस्त को रांची हाईकोर्ट में सरेंडर करना है. लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी की एक फोटो और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
पटनाः राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मेडिकल आधार पर मांगी गई जमानत अवधि खारिज होने के बाद वह 25 अगस्त को पटना पहुंचे. लालू यादव को 30 अगस्त को रांची हाईकोर्ट में सरेंडर करना है. पटना एयरपोर्ट पर आरजेडी के सैकड़ों कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने के लिए पहुंचे थे. आरजेडी मुखिया के आवास से लालू यादव और राबड़ी देवी की एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में राबड़ी देवी बेड पर लेटे लालू यादव के पैर दबाते हुए नजर आ रही हैं.
गंभीर बीमारियों की चपेट में घिर चुके लालू यादव बेहद कमजोर लग रहे हैं. कुछ महीनों पहले उनका फिस्टुला का ऑपरेशन हुआ है. दिल और किडनी की बीमारियों से घिरे लालू का पहले नई दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) और फिर मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में इलाज चला. जमानत रद्द होने के बाद 25 अगस्त को उन्हें प्लेन से पटना लाया गया.
लालू यादव चल भी नहीं पा रहे हैं, उन्हें व्हील चेयर के सहारे से बाहर लाया ले जाया गया. जमानत अवधि बढ़ाए जाने की याचिका खारिज होने के बाद अब लालू यादव का इलाज झारखंड के राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (रिम्स) में ही होगा. रिम्स में ठीक से इलाज न होने पर लालू परिवार एक बार फिर मेडिकल ग्राउंड पर आरजेडी अध्यक्ष की जमानत अर्जी की याचिका दाखिल कर सकता है.
हम लड़ेंगे और जीतेंगे। चाहे जितना ज़ोर लगा लो।
सभी न्याय पसंद लोग लालू जी के साथ खड़े है। pic.twitter.com/LYxma0XZzj
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 25, 2018
दूसरी ओर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 24 अगस्त को आईआरसीटीसी के होटलों के आवंटन घोटाले में लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनके बेटे तेजस्वी यादव के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है. आरोप है कि केंद्रीय रेल मंत्री रहते हुए लालू यादव ने आईआरसीटीसी द्वारा संचालित होने वाले दो होटलों का टेंडर एक निजी कंपनी को दे दिया था. इसके एवज में एक बेनामी कंपनी के जरिए पटना में तीन एकड़ का भूखंड लिया गया.
लालू यादव का प्रोविजनल बेल कैंसिल, मुंबई से लौटेंगे रांची जेल, आगे का इलाज रिम्स में