सोशल मीडिया पर एक इंस्पेक्टर का शराब पीकर सड़क पर नाचने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस वाला तेज गाने बजाता और नाचता दिखाई दे रहा है. आरोपी इंस्पेक्टर को समझाने के लिए जब अन्य पुलिसवालें आए तो वह पुलिस की धमकी भी देने लगा.
गुरुग्राम: हरियाणा के एक इंस्पेक्टर का शराब पीकर डांस करने का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में एक इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत बीच सड़क पर नाचता झुमता नजर आ रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं था. इस घटना को देख शीतला माता रोड पर काफी देर का जाम लग गया. इस बीच दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा तो वह उनसे भी बहस करने लगा और इंस्पेक्टर होने की धमकी देने लगा.
ये मामला गुरुग्राम के शीतलामाता रोड का है जहां एक इंस्पेक्टर सिविल ड्रेस में था. इंस्पेक्टर टल्ली होकर बीच सड़क गाड़ी खड़ी दी और तेज तेज गाने बजा कर सड़क पर नाज रहा था. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई और रोड पर लंबा जाम लग गया. इसे देख अन्य पुलिसवालों ने इंस्पेक्टर को हटाना चाह तो वह पुलिसवालों से बहस करने लगा और पुलिस की धमकी देने लगा.
बता दें इस मामले के वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान नूंह जिले में तौरू क्राइम यूनिट के इंचार्ज के तौर पर हुई. इस घटना के समय आरोपी इंस्पेक्टर ने स्थानीय लोगों और कई ढाबे वालों भी बहस हुई थी.
https://www.youtube.com/watch?v=xvbkQsbAEZI