Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: नशे में धुत क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने बीच सड़क गाड़ी रोक जमकर मचाया उत्पात, तेज गाने चलाकर किया डांस

Video: नशे में धुत क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर ने बीच सड़क गाड़ी रोक जमकर मचाया उत्पात, तेज गाने चलाकर किया डांस

सोशल मीडिया पर एक इंस्पेक्टर का शराब पीकर सड़क पर नाचने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में पुलिस वाला तेज गाने बजाता और नाचता दिखाई दे रहा है. आरोपी इंस्पेक्टर को समझाने के लिए जब अन्य पुलिसवालें आए तो वह पुलिस की धमकी भी देने लगा.

Advertisement
policeman drunk and dance on gurugram road
  • July 31, 2018 6:29 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुरुग्राम: हरियाणा के एक इंस्पेक्टर का शराब पीकर डांस करने का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में एक इंस्पेक्टर शराब के नशे में धुत बीच सड़क पर नाचता झुमता नजर आ रहा है. वीडियो में इंस्पेक्टर वर्दी में नहीं था. इस घटना को देख शीतला माता रोड पर काफी देर का जाम लग गया. इस बीच दूसरे पुलिसकर्मियों ने उसे हटाना चाहा तो वह उनसे भी बहस करने लगा और इंस्पेक्टर होने की धमकी देने लगा.

ये मामला गुरुग्राम के शीतलामाता रोड का है जहां एक इंस्पेक्टर सिविल ड्रेस में था. इंस्पेक्टर टल्ली होकर बीच सड़क गाड़ी खड़ी दी और तेज तेज गाने बजा कर सड़क पर नाज रहा था. जिसके वजह से लोगों को काफी परेशानी हुई और रोड पर लंबा जाम लग गया. इसे देख अन्य पुलिसवालों ने इंस्पेक्टर को हटाना चाह तो वह पुलिसवालों से बहस करने लगा और पुलिस की धमकी देने लगा.

बता दें इस मामले के वायरल होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर की पहचान नूंह जिले में तौरू क्राइम यूनिट के इंचार्ज के तौर पर हुई. इस घटना के समय आरोपी इंस्पेक्टर ने स्थानीय लोगों और कई ढाबे वालों भी बहस हुई थी.

टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉस‍िबल में दिखाया कश्मीर का गलत नक्शा, सेंसर बोर्ड सख्त, कहा- ठीक करें या सीन हटाएं

बिहार में कोचिंग टीचर पर 13 साल की बच्ची से दो महीने तक दुष्कर्म करने का मामला, गर्भवती होने पर खुलासा

https://www.youtube.com/watch?v=xvbkQsbAEZI

Tags

Advertisement