भोपाल: मध्य प्रदेश के उज्जैन में कृषि उपज मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम को बदमाशों ने लूटने की कोशिश की. बदमाशों ने एटीएम तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे. ये बात जानकर आपको हैरानी होगी कि दो बदमाश महिलाओं के वेश में एटीएम तोड़ने पहुंचे थे. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वहीं इस संबंध में उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि मंडी के बाहर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में रात करीब तीन बजे दो बदमाश घुस गए. बदमाशों ने कैमरे पर काले पेंट का स्प्रे किया और एटीएम को तोड़ने की कोशिश की. इस बात की जानकारी मिलते ही तुरंत पुलिस पहुंची, लेकिन तब तक दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
एटीएम से रुपये चोरी नहीं हुए हैं लेकिन बदमाशों की तलाश की जा रही है. बैंक ऑफ महाराष्ट्र के मैनेजर शुभम जोशी ने चर्चा के दौरान कहा कि ATM मशीन में 20 लाख रुपये कैश था, जिसमें हाईटेक सुरक्षा इंतजाम किया गया है, अगर यहां पर किसी तरह की कोई तोड़फोड़ होती है तो सुरक्षा एजेंसी तक सिग्नल पहुंच जाते हैं. ऐसा ही आज सुबह हुआ है. जैसे ही सुरक्षा एजेंसी के पास सिग्नल पहुंचे तो उन्होंने तुरंत बैंक अधिकारियों को फोन किया. इसके अलावा पुलिस को भी खबर कर दी.
इसके बाद सुरक्षा एजेंसी ने एटीएम तोड़ते हुए सीसीटीवी कैमरे में दो बदमाशों को देखा तो अनाउंसमेंट के जरिए सचेत कर दिया और कहा कि आपकी हरकत कैमरे में कैद हो रही है और पुलिस वहां पहुंचने वाली है. ये बात सुनते ही बदमाश फरार हो गए.
ये भी पढ़ेः-नवरात्रि के आठवें दिन इस सरल तरीके से करें मां महागौरी की विधि विधान से पूजा, जानिए महत्व और कथा
M23 विद्रोही को 23 मार्च मूवमेंट के नाम से भी जाना जाता है। यह कांगो…
मोहम्मद शमी को भारतीय क्रिकेट टीम में वापसी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।…
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…