Tejashwi Yadav: बिहार के पूर्व डिप्यूटी सीएम तेजस्वी यादव बुधवार को जहानाबाद में RJD उम्मीदवार सुरेंद्र यादव के सपोर्ट में प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान वह चुनावी सभा को संबोधित करने कि लिए तेजस्वी यादव मंच पर पहुंचे। वह राज्यसभा सांसद संजय यादव और एमएलसी रिंकू यादव के कंधे के बल पर लड़खड़ाते कदमों से मंच पर पहुंचे। जहां पहुंचकर उन्होंने अपना कुर्ता उठाकर कमर में लगी बेल्ट को दिखाया और कहा कि बेरोजगार लोगों के दर्द के आगे उनका यह दर्द कुछ भी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने गांधी मैदान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने आज तक नरेंद्र मोदी से बड़ा झूठा पीएम नहीं देखा। वह कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते। वह महज हिंदू-मुस्लिम की बात कर नफरत फैलाने का काम करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हम देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने आए हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के दर्द के आगे मेरे कमर का यह दर्द कुछ भी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि अगर इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो देश में एक करोड़ बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिलाने का काम किया जाएगा। बीजेपी-जेडीयू और प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम बताएं कि देश से गरीबी और महंगाई आखिर कब खत्म होगी? उन्होंने वहां मौजूद सभी लोगों से आह्वान किया कि सभी वर्ग एवं संप्रदाय के लोग इकट्ठा होकर नया बिहार बनाने के लिए हमें आशीर्वाद दें और जहानाबाद से महागठबंधन के उम्मीदवार सुरेंद्र प्रसाद यादव को विजयी बनाएं।
यह भी पढ़े-
लालू यादव की बेटी के रोड शो में लौंडा डांस, DJ पर थिरके RJD समर्थक
इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दोनों के बीच छिड़ा विवाद है, लेकिन हाल ही…
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई हनी सिंह की डॉक्यूमेंट्री 'यो यो हनी सिंह : फेमस' उनकी…
सोशल मीडिया पर लोग खाने-पीने की चीजों के साथ अक्सर तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करते रहते…
सचिन मीना और सीमा हैदर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीमा प्रेग्नेंसी…
दोनों टीमों के बीच तीसरा मैच गाबा में खेला गया, जो बारिश के कारण ड्रॉ…
मुजफ्फरपुर नगर थाना क्षेत्र के मुस्लिम क्लब रोड में एक किशोर के साथ मारपीट और…