Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: मध्य प्रदेश में सनकी युवक ने खुद को आग लगाकर लड़की को लगा लिया गले

Video: मध्य प्रदेश में सनकी युवक ने खुद को आग लगाकर लड़की को लगा लिया गले

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सनकी युवक ने एक होटल में खुद को पैट्रोल छिड़ककर आग लगाने के बाद पास खड़ी लड़की को गले लगा लिया. ये पूरी घटना होटल के कैमरे में कैद हो गई. युवक और लड़की दोनों की ही हालत नाजुक बनी हुई है. .

Advertisement
सनकी युवक
  • February 9, 2018 7:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

भोपाल. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में एक सिरफिरे युवक ने एक होटल में पहले खुद को आग लगा दी और फिर नजदीक ही खड़ी लड़की को गले लगा लिया. ये सारी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इसमें दोनों ही बुरी तरह झुलस गए हैं और बेहतर इलाज के लिए उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने युवक के खिलाफ हत्या के प्रयास का अपराध दर्ज किया है. युवक ने आग लगाने से पहले खुद पर पैट्रोल छिड़क लिया था. घटना के समय वहां लड़की के साथ उसके पिता भी मौजूद थे. पास खड़े लोगों ने पानी डालकर दोनों के शरीर से आग बुझाई.

सीसीटीवी के फिटेज में दिखाई पड़ रहा है कि शरीर में आग लगाकर युवक होटल के अंदर घुसता है और लड़की के पीछे भागकर उसे पकड़ने लगता है. लड़की के भागने के बावजूद वह उसे बाहों में जकड़ लेता है. तभी ये सब देखकर होटल में मौजूद लोग पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश करते हैं.

खबर है कि युवक पर वाट्सएप के जरि उसी के गांव के एक लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने का मुकदमा भी चल रहा है और उसी मामले में आग का शिकार हुई लड़की सरकारी गवाह है. ऐसे में साफ है कि युवक ने लड़की की गवाही के डर से उस पर हमला किया है.गौरतलब है कि खुद को मुसीबत में डालकर किसी युवती पर हमला किए जाने का ये पहला मामला नहीं है. सिरफिरे आशिकों द्वारा इस तरह की हरकतें पहले भी कई बार सामने आई हैं.

ऑनलाइन प्रेमिका से मिलने 700 मील दूर आया आशिक तो महिला के पति ने कर दी धुनाई

जींस पैंट उतार कर बदहवास हुए सुशांत सिंह राजपूत फैंस ने कहा,बेहूदा

Tags

Advertisement