पटना। लोकसभा चुनाव प्रचार में जुटे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वो मछली रोटी खाते नजर आए। इस वीडियो को लेकर बिहार की सियासत में बवाल देखने को मिला। भारतीय जनता पार्टी ने नवरात्रि में मछली खाने पर तेजस्वी को सीजनल हिंदू बताया। अब इस मामले में तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है।
तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा है कि भाजपाइयों और गोदी मीडिया के भक्तों के IQ का टेस्ट लेने के लिए ही हमने यह video डाला था और हम अपनी सोच में सही भी साबित हुए। ट्वीट में “दिनांक” यानि डेट लिखा हुआ है, लेकिन बेचारे अंधभक्तों को क्या मालूम? आख़िर में सहनी जी द्वारा मिर्ची लगने का भी जिक्र किया गया है।
तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम पहले से जानते थे कि भाजपा वालों को मिर्ची लगेगी। इसलिए हमने वो पोस्ट किया। वीडियो में डेट साफ़-साफ़ लिखा है लेकिन भाजपा वाले पढ़ते-लिखते तो हैं नहीं। भाजपाई गरीबी पर नहीं बोलते। बेरोजगारी पर नहीं बोलते लेकिन ऐसा कोई वीडियो हो तो कूद-कूद कर हल्ला मचाने लगते हैं।
बता दें कि तेजस्वी यादव ने मंगलवार को वीडियो शेयर कर कहा था कि चुनावी माहौल में लंच करने के लिए 10-15 मिनट का समय ही मिल पाता है। उसी में खाना खा लेते हैं। वीडियो में वो VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी के साथ मछली-रोटी खाते नजर आए। इसे लेकर तेजस्वी को लोगों की नाराजगी भी झेलनी पड़ी है। एक्स यूजर्स ने तेजस्वी पर नवरात्रि और चैत्र छठ सप्ताह में मछली खाकर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया।
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया से एलीफेंटा द्वीप जाते समय नाव पलटने से बड़ा हादसा…
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…