जब भी हम एयरपोर्ट के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में हवाई जहाज और हवाई अड्डे पर आधुनिक स्टाइल की सीढ़िया, दरवाजे याद आते हैं. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी आज जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन करने जा रहें हैं अगर उसे हम सबसे खूबसूरत एयरपोर्ट कहें तो भी शायद कम होगा. दरअसल सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा है. पहाड़ों की ऊंचाई पर बना ये एयरपोर्ट खूबसूरत हिम श्रंखलाओं औऱ हरियाली से घिरा है. पांक्योंग स्थित यह एयरपोर्ट किसी जन्नत से कम नहीं, प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज इस एयरपोर्ट से दिखने वाले बर्फ के पहाड़ों पर सूरज की रोशनी पड़ेगी तो पर्यटक इससे अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे.
गंगटोकः आपने दुनिया में कई एयरपोर्ट देखें होंगे कोई अपने बड़े क्षेत्रफल के लिए जाना जाता है तो किसी और वजह से, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस एयरपोर्ट का उद्घाटन आज करने जा रहे हैं यकीन मानिए वैसा एयरपोर्ट आपने पहले नहीं देखा होगा. हम बात कर रहे हैं हरे-भरे पहाड़ों और खूबसूरत वादियों से घिरे सिक्किम की, सिक्किम को अपना पहला एयरपोर्ट मिलने जा रहा है. पाक्योंग में स्थित एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. गौरतलब है कि सिक्किम में मौजूद पर्वत श्रंखलाएं राज्य की खूबसूरती में चार चांद लगाती हैं. कुछ ऐसा ही नजारा आपको राज्य के पहले एयरपोर्ट पर देखने को मिलेगा.
पहाड़ों में बसे और हरियाली से घिरे सिक्किम के इस एयरपोर्ट में लैंड करेंगे तो वास्तव में आपको लगेगा कि आप जन्नत में आ गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 4500 फीट की ऊंचाई पर बने इस खूबसूरत एयरपोर्ट से दिखती पहाड़ियों से आप अपनी नजरें हटा नहीं पाएंगे. उधर एयरपोर्ट बनने से यहां के नागरिकों में भी खुशी है उनका कहना है कि हवाई अड्डा बनने से अब यहां पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा होगा और इससे रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे.
PM Shri @narendramodi to inaugurate the Pakyong airport in Sikkim today at 10 am. Watch LIVE at https://t.co/vpP0MI6iTu @BJP4Sikkim pic.twitter.com/v8fjBMkZ15
— BJP (@BJP4India) September 24, 2018
#WATCH Sikkim's picturesque Pakyong airport, situated at 4500 ft, to be inaugurated by Prime Minister Narendra Modi on 24th September. pic.twitter.com/aCT47sGUH3
— ANI (@ANI) September 22, 2018
आपको बता दें कि सिक्किम की राजधानी गंगटोक के ऊंचे पहाड़ी इलाके में बने इस ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट को हाल ही में सिविल एवीऐशन विभाग की ओर कॉमर्शियल उड़ानों की परमीशन मिली है. यह एयरपोर्ट चाइना से महज 60 किमी की दूरी पर है. यह देश का 100वां वर्किंग एयरपोर्ट होगा. बताया जा रहा है कि यह एयरपोर्ट 06 एकड़ में फैला है और इससे बनाने में 605.59 करोड़ रुपये की लागत आई है.
यह भी पढ़ें- राफेल डील में रिलायंस की एंट्री पर ओलांद के खुलासे पर बोले राहुल गांधी- पीएम नरेंद्र मोदी ने शहीदों का अपमान किया