Inkhabar logo
Google News
VIDEO: स्कूटी से ले जा रहे Onion बम अचानक फटा, 1 की मौत, 6 जख्मी

VIDEO: स्कूटी से ले जा रहे Onion बम अचानक फटा, 1 की मौत, 6 जख्मी

अमरावती: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में पटाखों से जुड़े एक मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति स्कूटी पर ऑनियन बम कार्टन लेकर जा रहा था, तभी एक गड्ढे में स्कूटी के गिरने से ऑनियन बम विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों से भरे कार्टन में हुआ धमाका आईईडी जैसा था.

ऑनियन बम विस्फोट

वहीं हादसे की सीसीटीवी फुटेज में सफेद स्कूटर पर दो लोग एक गली से तेज गति से जा रहे हैं. गली की सड़क आगे जाकर मेन सड़क से मिल जाती है, जब स्कूटी वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है, जहां 5-6 लोगों का ग्रुप था. विस्फोट से निकले धुएं पूरे इलाका को ढक लिया और चारों तरफ कागज के टुकड़े उड़ने लगे. जब धुआं साफ हुआ तो दो लोग किसी तरह वहां से बचकर सुरक्षित स्थान की तरफ भागे. सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी और शरीर के कुछ टुकड़ों को देखा जा सकता है.

https://www.inkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/lLKR18o8MyqlWl47.mp4

फुटेज में दोनों व्यक्तियों को कान पकड़े हुए देखा जा सकता है और शायद उन्हें विस्फोट से चोट लगी है और मदद के लिए कुछ लोग उसके पास जा रहे हैं. स्कूटी चलाने वाली की पहचान सुधाकर के रूप में की गई है. इस हादसे में 6 लोग जख्मी हुई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को दी दिवाली की शुभकामनाएं, 6.0 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटकों से दहशत में लोग

Tags

1 dead 6-injured on Diwali in eluruonion bomb blastonion bomb blast in Andhra Pradesh
विज्ञापन