अमरावती: आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में पटाखों से जुड़े एक मामला सामने आया है, यहां एक व्यक्ति स्कूटी पर ऑनियन बम कार्टन लेकर जा रहा था, तभी एक गड्ढे में स्कूटी के गिरने से ऑनियन बम विस्फोट हो गया, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह घायल हो गए. रिपोर्ट के मुताबिक पटाखों से भरे कार्टन में हुआ धमाका आईईडी जैसा था.
वहीं हादसे की सीसीटीवी फुटेज में सफेद स्कूटर पर दो लोग एक गली से तेज गति से जा रहे हैं. गली की सड़क आगे जाकर मेन सड़क से मिल जाती है, जब स्कूटी वहां पहुंच जाती है तो अचानक उसमें विस्फोट हो जाता है, जहां 5-6 लोगों का ग्रुप था. विस्फोट से निकले धुएं पूरे इलाका को ढक लिया और चारों तरफ कागज के टुकड़े उड़ने लगे. जब धुआं साफ हुआ तो दो लोग किसी तरह वहां से बचकर सुरक्षित स्थान की तरफ भागे. सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी और शरीर के कुछ टुकड़ों को देखा जा सकता है.
फुटेज में दोनों व्यक्तियों को कान पकड़े हुए देखा जा सकता है और शायद उन्हें विस्फोट से चोट लगी है और मदद के लिए कुछ लोग उसके पास जा रहे हैं. स्कूटी चलाने वाली की पहचान सुधाकर के रूप में की गई है. इस हादसे में 6 लोग जख्मी हुई हैं जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है.
अपनी ही बेटी से एक मुस्लिम पिता ने चौथी शादी रचाई है। इस मामले को…
आज भाजपा संगठन के चुनाव को लेकर बैठक करेगी। भाजपा अध्यक्ष 30 नवंबर से पहले…
शीतकालीन सत्र में सबसे ज्यादा नजर वक्फ बिल पर टिकी रहेगी। इस बिल को लेकर…
IMD ने मछुआरों के लिए चेतावनी जारी की है. दक्षिण केरल तट और लक्षद्वीप क्षेत्र…
कालाष्टमी व्रत का विशेष महत्व है। भगवान काल भैरव का व्रत रखने से जीवन में…
दुष्कर्म का यह मामला सिधौली कोतवाली इलाके का है। किशोरी ने आरोप लगाया है कि…