उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले से एक महिला का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर दिव्यांग सर्टिफिकेट दिलाने पहुंची थीं. जिसके बाद जिलाधिकारी ने दिव्यांग को पेंशन दिए जाने का निर्देश दिए हैं और वहीं पत्नी बिमला सिंह की प्रमाण पत्र बनवाने में तत्काल मदद की गई.
मथुराः दो दिन पहले एक विडियो वायरल हुआ था कि जिसमें एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर लादकर सीएमओ यानी चीफ मेडिकल ऑफिसर के पास पहुंची थी. महिला अपने पति का दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने के लिए सीएमओ के पास गई थी. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने तुरंत उसकी मदद की.
पत्नी की कोशिशों के बाद न केवल दिव्यांग बदन सिंह को न केवल सीएमओ के तरफ से व्हीलचेयर और बैसाखी दी गई बल्कि जिलाधिकारी ने 15 दिन के अंदर उसे पेंशन के देने के लिए आर्डर दिए. बता दें कि बदन सिंह की पत्नी बिमला देवी दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए सीएमओ ऑफिस पहुंची थी. जब उनसे सर्टिफिकेट के लिए पति के फोटो की मांग की गई तो वह वह अपने पति को पीठ पर लादकर फोटो स्टूडियो पहुंची थीं.
वीडियो के वायरल होने के बाद जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्रा ने सीएमओ को निर्देश दिए कि बदन सिंह को व्हीलचेयर दी जाए. बिमला सिंह ने बताया था कि उनके पति को दिव्यांग सर्टिफिकेट की जरूरत थी. इसके लिए वह पहले कई ऑफिस में जा चुकी हैं, लेकिन उस वक्त उसे कोई मदद नहीं मिली.
Mathura: A woman was seen carrying her differently-abled husband on her back to office of chief medical officer to obtain a disability certificate, says' we have no access to a wheel-chair or a tricycle. We went to many different offices but still have not got the certificate.' pic.twitter.com/nqtHetCOtZ
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 4, 2018
यह भी पढ़ें- शहीदों के बच्चों को मिल रहे फंड में कटौती पर बोलीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, फैसले पर पुनर्विचार किया जाएगा