उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी भूल डांसर पर नोट उड़ाता दिखाई दे रहा है. घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है. इससे पहले भी इस तरह के कई वीडियो सामने आ चुके हैं.
उन्नावः यूपी के उन्नाव से एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक पुलिस वाला डांसर पर नोट उड़ाते दिखाई दे रहे हैं. पुलिसकर्मी को उस इवेंट की सुरक्षा जिम्मेदारी सौंपी गई थी लेकिन वह डांसर का डांस देखकर वह अपनी ड्यूटी ही भूल गए. वीडियो में देखा जा सकता है रि स्टेज पर कुछ लड़किया डांस कर रही हैं और पुलिस वाला उन पर रुपये लुटा रहा है.
ये घटना उत्तर प्रदेश के उन्नाव की है न्यूज एजेंसी के अनुसार ये वीडियो शनिवार यानी 7 अप्रैल का है जिसमें एक पुलिस वाला अपनी ड्यूटी भूल कर डांसर्स पर पैसा उड़ाते दिखाई दे रहा है. इस हरकत की वीडियो सामने आने के बाद पुलिस वाले को सस्पेंड कर दिया गया है. बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि कोई पुलिस वाला अपनी जिम्मेदारी भूल कर ऐसी हरकतें पकड़ा गया हो.
इससे पहले भी अगजैन कोतवाली के गांव मदनापुर स्थित बुलाकीशाह के उर्स में लगने वाले मेले में चौकी इंचार्ज व सिपाही का मंच पर डांसरों के साथ नृत्य का वीडियो सामने आया था. साथ ही पुलिस वालों ने डांसरों पर नोट उड़ाए थे. वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने राजाबाग पुलिस चौकी इंचार्ज व सिपाही को निलंबित कर दिया था.
#WATCH Police personnel throws currency notes at dancers at an event in Unnao. He was deployed at the event for security. The police personnel was suspended after the incident. (7.04.18) pic.twitter.com/VQZYLAKwKS
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) April 8, 2018
यह भी पढ़ें- यूपीः पति ने पत्नी पर फेंका तेजाब, दिल्ली रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स की कर्मचारी है पीड़िता
यूपी: महिला का बनाया अश्लील वीडियो, वायरल करने की धमकी देकर कई बार लूटी अस्मत