लखनऊ: कानपुर के बिरहाना रोड पर स्थित एक स्कूल में एक चार वर्षीय मासूम को टीचर द्वारा बेरहमी से पीटे जाने की घटना सामने आई है। वहीं यह शर्मनाक वाक्या लेफ्टिवेल स्कूल के कक्षा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। वीडियो फुटेज में कक्षा की टीचर रितिका को बच्चे मानवीक को सिर्फ होमवर्क पूरा न करने की वजह से कई बार थप्पड़ मारते हुए और उसके बाल पकड़कर थप्पड़ों की बौछार करते हुए देखा जा सकता है। इस घटना से मासूम बच्चा इतना डर गया कि वे किसी से कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं था।
घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चे के पिता दीपक और परिवार के अन्य सदस्य तुरंत स्कूल पहुंचे और सीसीटीवी फुटेज में अपने बच्चे पर हो रहे अत्याचार को देखकर भड़क उठे। इसके बाद स्कूल में हंगामा हो गया और स्कूल प्रशासन से जवाब मांगा गया। इस बीच पुलिस को बुलाई गई और आरोपी टीचर को थाने ले जाया गया।
जांच के दौरान टीचर रितिका ने अपनी गलती को स्वीकार किया और माफी मांगते हुए बताया कि वह घर की टेंशन के कारण डिप्रेशन में थी, जिससे यह घटना हो गई। स्कूल प्रबंधन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए रितिका को तुरंत नौकरी से निकालने का निर्णय लिया है। एसीपी आशुतोष कुमार ने जानकारी दी कि बच्चे के पिता की शिकायत पर टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है। वहीं घटना के बाद बच्चे के पिता दीपक ने बताया कि उनके बच्चे के कान और गाल पर चोट के निशान हैं, जो की टीचर के मारने पर हुए है.
ये भी पढ़ें: झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर मतदान कल, पूर्व सीएम चंपाई समेत कई दिग्गजों की दांव पर प्रतिष्ठा
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…