सावन भगवान भोलेनाथ को अतिप्रिय है शिवभक्त इस महीने कई किलोमीटर की यात्रा कर कांवड़ चढ़ाते हैं. इस पवित्र महीने में तेलंगाना से एक वीडियो सामने आया हैं जिसमें भोलेनाथ की मूर्ति पर कोबरा लिपटा दिखाई दे रहा है. भक्तों के लिए यह घटना किसी चमत्कार से कम नहीं है. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
हैदराबादः भगवान शिव का अतिप्रिय महीना सावन 30 जुलाई से शुरू हो चुका है. देश भऱ में भोले भंडारी की पूजा-अर्चना बड़ी धूम-धाम से की जा रही है. इसी बीच तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले के मंधानी गांव में स्थित भगवान शिव की प्रतिमा पर कुछ ऐसा हुआ कि स्थानीय लोग दंग रह गए. गोदावरी तट पर बनी भगवान भोलेनाथ की विशालकाय मूर्ति की जटाओं में कहीं से कोबरा आकर लिपट गया. जिसे देखने के लिए यहां लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. सावन के महीने में भोलेनाथ की जटाओं में सांप को लोग किसी चमत्कार के कम नहीं मान रहे थे. भोलेनाथ की मूर्ति पर कोबरा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि यह कोबरा मूर्ति पर करीब आधे घंटे तक लिपटा रहा.
गौरतलब है कि भगवान शिव गले में नाग धारण करते हैं. संसार की भलाई के लिए विषपान करने वाले नीलकंठ के गले में जब कोबरा लिपटा पाया गया तो लोगों की भक्ति को जैसे और उत्साह मिल गया. एक तो सावन का महीना और उसमें भोलेनाथ की मूर्ति पर सांप ये घटना लोगों के लिए भगवान शंकर के आशीर्वाद के कम नहीं थी. अपने इष्ट के इस रूप को देखने लिए वहां भीड़ उमड़ पड़ी.
बता दें कि 30 जुलाई से सावन के महीने की शुरुआत हो चुकी हैं ऐसा माना जाता है कि जगत के पालनकर्ता भगवान विष्णु शयन के लिए चले जातें हैं उनकी अनुपस्थिति में सृष्टि के संचालन कार्यभार विनाशकर्ता भगवान शिव संभालते हैं. सावन भोलेनाथ को अतिप्रिय है इस महीने में भोलेनाथ के भक्त सैकड़ों किमी पैदल चल कर कांवड़ चढ़ाते हैं. वहीं कई भक्त पहाड़ों की दुर्गम चढ़ाई कर अपने प्रिय देव शिव के दर्शन करने पहुंचते हैं. ऐसे में तेलंगाना से वायरल हो रहा ये वीडियो किसी चमत्कार के कम नहीं माना जा रहा है.
यह भी पढ़ें- भोलेनाथ को इन उपाय से करें प्रसन्न, घर में जल्द गूंजेगी किलकारी
फैमिली गुरु: सावन में इस मंत्र को जपने से शिव पार्वती होंगे प्रसन्न, बनेगा जल्द शादी का योग
https://youtu.be/9PHPZzPcKw8
https://youtu.be/IHVQl5y19Pw