गोवा में पर्यटकों पर हमले का वीडियो वायरल, सीएम ने जताई चिंता

पणजी : भारत में अगर किसी को समुद्र देखने का मन करता है तो वे सबसे पहले गोवा जाना चाहता है. गोवा बहुत ही शानदरा राज्य है जहां हर भारतवासी घूमने जाना चाहता है. गोवा जाकर लोग खूब मौज-मस्ती करते है और अपनी तस्वीर खींचवाते है. इसी बीच दिल्ली के एक परिवार ने घर जाकर […]

Advertisement
गोवा में पर्यटकों पर हमले का वीडियो वायरल, सीएम ने जताई चिंता

Vivek Kumar Roy

  • March 13, 2023 6:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

पणजी : भारत में अगर किसी को समुद्र देखने का मन करता है तो वे सबसे पहले गोवा जाना चाहता है. गोवा बहुत ही शानदरा राज्य है जहां हर भारतवासी घूमने जाना चाहता है. गोवा जाकर लोग खूब मौज-मस्ती करते है और अपनी तस्वीर खींचवाते है. इसी बीच दिल्ली के एक परिवार ने घर जाकर कई हैरान कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. गोवा में इस परिवार के ऊपर जानलेवा हमला हुआ है. गोवा के अंजुना बीच पर जतिन नाम के एक युवक पर चाकुओं और तलवार से हमला हुआ है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी जानकारी

दिल्ली का परिवार गोवा घूमने गया था उसी दौरान परिवार के एक सदस्य जतिन पर हमला हो गया. अपने परिवार के साथ जतिन गोवा के अंजुना के एक रिजॉर्ट पर ठहरे थे. जहां पर परिवार रूका था वहीं जतिन के ऊपर कुछ बदमाशों ने चाकुओं और तलवारों से हमला कर दिया. जतिन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर के इसकी जानकारी दी और बताया कि उन्होंने बहुत ही मुश्किल से अपनी जान बचाई है. जतिन ने पुलिस में अपनी शिकायत भी दर्ज कराई है.

सीएम ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सांवत को जब घटना की जानकारी मिली तो गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि घटना निंदनीय है. सीएम ने कहा कि इस मामले में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी और आरोपियों क जल्द पकड़ लिया जाएगा. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कुछ बदमाश जतिन पर हमला कर रहे है. इस घटना पर गोवा के मुख्यमंत्री ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और पुलिस को सख्त एक्शन लेने का आदेश दिया. सीएम ने कहा कि कोई भी आरोपी बच नहीं पाएगा.

2022 में गोवा में लगभग 50 लाख पर्यटक घूमने आए थे. करीब एक लाख विदेशी पर्यटक भी घूमने आए थे.

कारगिल युद्ध के साजिशकर्ता थे मुशर्रफ, 1965 में भारत के खिलाफ लड़े थे युद्ध

Parvez Musharraf: जानिए क्या है मुशर्रफ-धोनी कनेक्शन, लोग क्यों करते हैं याद

Advertisement