Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Delhi : AAP विधायक की गुंडागर्दी, सरेआम MCD अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल

Delhi : AAP विधायक की गुंडागर्दी, सरेआम MCD अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल

नई दिल्ली : दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पार आम आदमी पार्टी के विधायक पर एमसीडी अधिकारी को पीटने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली बहसबाजी हो […]

Advertisement
Delhi : AAP विधायक की गुंडागर्दी, सरेआम MCD अधिकारी को पीटने का वीडियो वायरल
  • September 20, 2023 8:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 year ago

नई दिल्ली : दिल्ली के आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के आधार पार आम आदमी पार्टी के विधायक पर एमसीडी अधिकारी को पीटने का आरोप लगाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि दोनों के बीच मामूली बहसबाजी हो गई जिसके बाद विधायक ने एमसीडी अधिकारी के साथ मारपीट की.

सीसीटीवी में कैद हुई पूरी घटना

इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो उस जगह के सीसीटीवी फुटेज से लिया गया है जहां पर मारपीट की घटना हुई थी. वीडियो में कथित तौर पर विधायक जय भगवान MCD अधिकारी को मारते पीटते और धक्का-मुक्की करते दिखाई दे रहे हैं.

इस घटना के बाद कई कर्मचारियों ने विधायक के खिलाफ शाहबाद डेयरी थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया. पीड़ित अधिकारी के अनुसार आम आदमी पार्टी के विधायक जय भगवान ने उनसे पैसे मांगे थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद माहौल गर्मा गया और विधायक ने एमसीडी अधिकारी के साथ मारपीट शुरू कर दी. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसके बाद आप विधायक के खिलाफ एमसीडी कर्मचारी विरोध करते हुए सड़कों पर उतर आए. कर्मचारियों ने न्याय की गुहार लगाई है और आरोपी विधायक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

मीडिया से दूर हुए विधायक

पीड़ित मुकेश का आरोप है कि विधायक उनसे पैसों की मांग करता है. यदि आरोपी विधायक को पैसे नहीं दिए जाते तो वह झगड़ा करने पर उतर आता है. विधायक जय भगवान उपकार इस पूरे मामले को लेकर मीडिया से बचते नज़र आए. फिलहाल शाहबाद डेयरी थाने के अंतर्गत ये पूरा मामला दर्ज़ कर लिया गया है. अब पुलिस आरोपी विधायक के खिलाफ जांच कर रही है.

Advertisement