Nitish Kumar: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA संसदीय दल के नेता चुने गए हैं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनके नाम का प्रस्ताव बैठक में रखा। बैठक में राजनाथ सिंह, अमित शाह, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान, पवन कल्याण और एपी नड्डा समेत कई नेता मौजूद हैं। वहीं इस दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कुछ ऐसा किया कि सेंट्रल हॉल में सभी देखते रह गए।
दरअसल नीतीश कुमार फिर से पीएम मोदी के पैर छूने पहुंचे। प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें रोका और हाथ जोड़कर गर्मजोशी से अभिवादन किया। इससे पहले नीतीश कुमार लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान नवादा में हुए रैली में उन्होंने पीएम मोदी के पैर छुए थे। नीतीश कुमार पीएम मोदी से 6 महीने छोटे हैं।
एनडीए की बैठक में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जेडीयू नरेंद्र मोदी को एनडीए के संसदीय दल के नेता के तौर पर समर्थन देती है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी इस बार हर राज्य का जो कुछ भी बचा हुआ काम है, उसे पूरा कर देंगे। नीतीश ने कहा कि हम लोग खुले तौर पर इनके साथ रहेंगे। हम लोग सब दिन इनके साथ रहेंगे और जिस तरह से भी मोदी कहेंगे वैसा ही होगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि अभी जो लोग इधर-उधर जीत गए हैं. वो सभी लोग अगली बार हारेंगे। उन्होंने कहा कि ये सब लोग बिना मतलब की बात कर रहे हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ये लोग कोई काम किए हैं। आज तक उन्होंने कोई काम नहीं किया है। देश की कोई सेवा नहीं की है। उन्होंने कहा कि इस बार मोदी को जो मौका मिला है, उससे उन लोगों के लिए आगे कोई गुंजाइश नहीं रहेगा।
पीएम मोदी ने प्रकाश सिंह बादल, बाला साहेब ठाकरे का किया जिक्र, NDA की बैठक में और क्या कुछ कहा
NDA बैठक में पीएम मोदी ने संविधान को माथे से लगाया, पहले संसद की चौखट को कर चुके हैं प्रणाम
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…
बांग्लादेशी नेताओं और शाहिदुज्जमां जैसे शिक्षाविदों के भारत विरोधी बयान दोनों देशों के संबंधों को…