एेसा पहली बार नहीं हुआ, जब शेर जंगलों से रिहायशी इलाकों में घुसे हैं. इससे पहले उन्होंने मवेशी और इंसानों को भी अपना खाना बनाया था.
जूनागढ़. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 4 शेर एक गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना रहे हैं. मामला गुजरात के जूनागढ़ का है, जहां गिर अभयारण्य के कुछ शेर निकलकर पहुंच गए. जूनागढ़ एक शहरी इलाका है, जो गिर के जंगलों के पास है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन शेरों ने एक गाय पर हमला कर उसे अपना शिकार बना लिया. यह पूरी घटना एक सीसीटीवी में कैद हो गई. रिपोर्ट्स के मुताबिक सोमवार को 4 शेर इस इलाके में घुस आए थे. जैसे ही उन्होंने टहल रही एक गाय को देखा, वह उस पर टूट पड़े. कुछ ही पलों में गाय की हिम्मत शेरों की ताकत के आगे पस्त हो जाती है और वे अपने पैने दांतों से गाय की जान निकाल देते हैं. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि कुछ ही देर में उस जगह पर खून फैल जाता है.
स्थानीय लोगों के मुताबिक एेसा पहली बार नहीं हुआ, जब शेर जंगलों से रिहायशी इलाकों में घुसे हैं. इससे पहले उन्होंने मवेशी और इंसानों को भी अपना खाना बनाया था. लोगों ने कहा कि जंगलों में शेरों की आबादी काफी बढ़ गई है और वन छोटे होते जा रहे हैं. इस वजह से जंगली जानवर रिहायशी इलाकों में घुस आते हैं. बता दें कि 2015 की जनगणना के मुताबिक गिर अभयारण्य में 523 शेर हैं.
मुरैना: शराब के नशे में युवक ने सांप को काटा, सांप की मौत
Video: इन चंट गिलहरियों की बदमाशियां देख हंसने पर मजबूर हो जाएंगे आप
https://www.youtube.com/watch?time_continue=1&v=RV1WF_22F0o
Lion killed a cow in d village of Gujrat. Save the strong, powerful & legendary species of #Lions. #GIR #NationalPark @wildlifeInd @moefcc https://t.co/7ty9GcxDCP
— Kargatiya Vipul (@kargatiya) September 1, 2017