लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत आज यानी सोमवार को वोटिंग हुई. वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक राज्य में सबसे कम वोटिंग कानपुर लोकसभा सीट पर हुई है, लेकिन वोटिंग खत्म होने ही कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई.
कानपुर में शांति से संपन्न हुए चुनाव के बाद बर्रा इलाके में बीजेपी और इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ है. आपको बता दें कि बर्रा के यादव मार्केट इलाके में स्थित आरएस एजुकेशन सेंटर पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के कैंप लगे थे, जब कार्यकर्ता का कैंप हटा तो उसी दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.
इस घटना में बीजेपी के दो कार्यकर्ता बूरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई है. वहीं पुलिस के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खींचकर पीट दिया है. इस दौरान पुलिस किसी तरह उन्हें थाने लेकर गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.
इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए और इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया. थाने में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास में लग गए. साथ ही पुलिस के तरफ से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है.
यह भी पढ़े-
Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…