October 18, 2024
Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Video: कानपुर में वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, वीडियो देखें
Video: कानपुर में वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, वीडियो देखें

Video: कानपुर में वोटिंग खत्म होते ही बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में मारपीट, वीडियो देखें

  • Google News

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कानपुर लोकसभा सीट पर चौथे चरण के तहत आज यानी सोमवार को वोटिंग हुई. वहीं वोटिंग खत्म होने के बाद जो आंकड़े सामने आए उसके मुताबिक राज्य में सबसे कम वोटिंग कानपुर लोकसभा सीट पर हुई है, लेकिन वोटिंग खत्म होने ही कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट शुरू हो गई.

कानपुर में शांति से संपन्न हुए चुनाव के बाद बर्रा इलाके में बीजेपी और इंडिया गठबंधन कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हुआ है. आपको बता दें कि बर्रा के यादव मार्केट इलाके में स्थित आरएस एजुकेशन सेंटर पोलिंग बूथ के बाहर बीजेपी और कांग्रेस उम्मीदवार के कैंप लगे थे, जब कार्यकर्ता का कैंप हटा तो उसी दौरान दोनों तरफ से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई. जिसके बाद दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गई.

कांग्रेस के तीन कार्यकर्ता हिरासत में

इस घटना में बीजेपी के दो कार्यकर्ता बूरी तरह से घायल हो गए हैं. वहीं इस बात की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और तीन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर थाने ले गई है. वहीं पुलिस के सामने ही बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को खींचकर पीट दिया है. इस दौरान पुलिस किसी तरह उन्हें थाने लेकर गई. जिसके बाद बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए.

इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ता थाने में धरने पर बैठ गए और इस दौरान उन्होंने जमकर नारेबाजी और हंगामा भी किया. थाने में हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और नाराज कार्यकर्ताओं को शांत कराने का प्रयास में लग गए. साथ ही पुलिस के तरफ से कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया गया है.

यह भी पढ़े-

Lok Sabha Election: बृजभूषण शरण सिंह का कटा टिकट लेकिन दबदबा बरकरार! बेटे करन का लड़ना तय

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन