नई दिल्ली: भारत में भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर प्री-मॉनसून बारिश से राहत की उम्मीद थी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. बारिश के बाद उल्टा और उमस बढ़ गई. ऐसे में गर्मी से लोग परेशान हो रहे है. इंसान तो अपनी हैसियत के हिसाब से गर्मी से बचाव का जुगाड़ कर रहा है, लेकिन इस गर्मी से जानवरों और पशु-पक्षियों का बुरा हाल है.
भीषण गर्मी के बीच कई जगहों पर मरे पक्षियों को देखा भी गया है. इस बीच एक पक्षी द्वारा राजस्थान की 48 डिग्री टेम्परेचर वाली मिट्टी पर अंडे देने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. इसे बनाने वाले शख्स ने समझ लिया कि मिट्टी के बीच गड्ढा करने वाली पक्षी अंडे देने वाली है. जब चिड़िया अंडे देकर खाने की तलाश में वहां से दूर गई तो युवक ने कुछ ऐसा काम किया, जिसकी लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.
वायरल वीडियो में एक चिड़िया को खेत में अंडे देते देखा गया. चिड़िया ने अंडे दिए. इसके बाद चिड़िया खाने की तलाश में वहां से दूर चली गई, जब शख्स ने देखा कि अंडे धूप में पड़े हैं तो वो लकड़ियां और कुछ पत्ते लाए. शख्स ने बड़े आराम से लकड़ियों और पत्तों की सहायता से चिड़िया के लिए घर बनाया. इस घर की छांव में अंडे भी आ गए. कुछ देर बाद जब चिड़िया लौटी तो वो भी हैरान रह गई. इसके बाद उसने अपने अंडे को चेक किया और मिली छांव में अंडे पर चिड़िया सुस्ताने लगी. वहीं सोशल मीडिया पर इस खूबसूरत वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है.
केंद्र ने लागू किया लोक परीक्षा कानून 2024, परीक्षा माफियाओं पर लगेगी नकेल
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…
दिल्ली की जहरीली हवाओं ने लोगों का सांस लेना दूभर कर दिया है. इस बीच…
एक कैदी जेल के गलियारे में आराम से बैठकर मोबाइल फोन पर बात करता नजर…
नई दिल्ली: बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी को टमाटर की चटनी खाना पसंद है.…
हाल ही में राम चरण ने एआर रहमान से किया अपना वादा निभाया है. संगीतकार…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने 28 नवंबर को होने वाली असिस्टेंट लोको पायलट भर्ती परीक्षा के…