Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: किस करके ‘इलाज’ करता था यह चुम्मी बाबा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

VIDEO: किस करके ‘इलाज’ करता था यह चुम्मी बाबा, पुलिस ने भेजा सलाखों के पीछे

असम के रहने वाले राम प्रकाश चौहान को लोग किसिंग बाबा कहते हैं औऱ उनका दावा है कि वे लोगों को किस के जरिए ठीक करते हैं. उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला को बालों से पकड़कर किस करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Godman, Assam, Kissing Baba, Healing, farmer, Healing profession, assam news in hindi, latest assam news, india news
  • August 24, 2018 5:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

गुवाहाटी. असम के एक स्वयंभू बाबा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो किस करके लोगों को ठीक करने का दावा करता था. किसान से बाबा बने 31 वर्षीय राम प्रकाश चौहान को लोग ‘किसिंग बाबा’ कहते थे, जिसकी गतिविधियां देखकर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया.

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक मामले की जांच कर रहे अफसर जीतूमनी बोहरा ने कहा, ”उसके खिलाफ कोई मामला नहीं था, लेकिन हम उसकी गतिविधियां देख रहे थे. चूंकि वह वहीं का रहने वाला है, लिहाजा गांववाले कंप्लेंट कराने से डर रहे थे”. कुछ वक्त पहले ही चौहान खेती-बाड़ी छोड़कर ‘उपचार’ के पेशे में आया है.

उसकी फिलहाल शादी भी नहीं हुई. चौहान का घर भोरालटुप गांव में है और वह अपने माता-पिता के साथ रहता है. चौहान का दावा है कि वह पिछले एक महीने से लोगों का इलाज कर रहा है. उसके इलाज का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वह पेट के बल लेटे एक शख्स पर पानी छिड़क रहा है.

बाद में वह वीडियो में एक महिला को बालों से पकड़कर किस करता नजर आ रहा है. चौहान ने स्थानीय मीडिया को बताया कि वह सिर्फ एक किस देता है. चौहान को आईपीसी की धारा 354, 417, 417 के तहत गिरफ्तार किया गया है.

देखें वीडियो:

गुजरात: मवेशी ले जा रहे मुस्लिम की गौरक्षकों ने पीट-पीटकर तोड़ दी हड्डियां, फिर पुलिस ने दर्ज किया मामला

गोवा में अकॉउंटेंट की परीक्षा के लिए बैठे 8000 कैंडिडेट, सारे हो गए फेल

 

Tags

Advertisement