पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक बड़ा होर्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि होर्डिंग का फ्रेम लोहे का था, जो सड़क पर खड़े वाहनों पर गिर गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गई. यह होर्डिंग मंगलवार पेठ इलाके के शाहिर अमर शेख चौक पर स्थित सेंट्रल रेलवे के परिसर में लगा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
डीसीपी बी सिंह ने कहा, “करीब 2 बजे रेलवे के कॉन्ट्रैक्टर इस होर्डिंग को हटाने में जुटे थे. इस दौरान लोहे का ढांचा सड़क पर गिर गया. इस दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर काफी संख्या में अॉटो रिक्शा, टू-व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स खड़े थे.” मरने वालों की पहचान शरराव केसर (70), शमराव ढोत्रे (48) और शिवाजी पारदेशी (40) के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है और लगता है कि होर्डिंग को हटाते वक्त बरती गई ”लापरवाही” के कारण वह गिर गया. डीसीपी ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
अन्य पुलिस अफसर ने कहा कि एेसा लगता है कि होर्डिंग को हटाते वक्त सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि इस हादसे में 5 अॉटो रिक्शा, एक मोपैड और एक फोर-व्हीलर को नुकसान पहुंचा है. सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि चूंकि हादसा दोपहर में हुआ, इसलिए वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. अगर ट्रैफिक ज्यादा होता तो मरने वालों की तादाद और ज्यादा होती.
तेलंगाना में भीषण बस हादसा, 6 बच्चों समेत 45 की मौत, 15 की हालत गंभीर
एंग्जाइटी का समय पर समाधान न किया जाए तो यह डिप्रेशन और अन्य मानसिक बीमारियों…
कब्रिस्तान से जुड़े भयावह किस्से अक्सर हमे सुनने को मिलते हैं, परंतु इस बार एक…
सऊदी में होने वाली मेगा नीलामी भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होगी. नीलामी दो…
सर्वदलीय बैठक का आयोजन संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने…
नई दिल्ली: भारत के युवा ओपनर यशस्वी जयसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 161 रन की…
कलौंजी एक आयुर्वेदिक औषधि है जो कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करती है। इसे अगर शहद…