Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पुणे में लोगों पर भारी-भरकम होर्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत, VIDEO देखने वालों की निकल गई चीख

पुणे में लोगों पर भारी-भरकम होर्डिंग गिरने से 3 लोगों की मौत, VIDEO देखने वालों की निकल गई चीख

महाराष्ट्र के पुणे स्थित मंगलवार पेठ इलाके में सेंट्रल रेलवे के परिसर में लगे एक होर्डिंग को हटाते वक्त वह सड़क पर खड़े लोगों पर गिर गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी. शुरुआती जांच में लगता है कि होर्डिंग को हटाते वक्त बरती गई लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ.

Advertisement
pune, hoarding collapse, maharashtra, viral video, hoarding fall, pune viral video, वायरल वीडियो, breaking news, latest news, google news, hindi news, latest hindi news, india news
  • October 6, 2018 4:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पुणे. महाराष्ट्र के पुणे में शुक्रवार को एक बड़ा होर्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गई. पुलिस ने बताया कि होर्डिंग का फ्रेम लोहे का था, जो सड़क पर खड़े वाहनों पर गिर गया. इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई और 6 घायल हो गई. यह होर्डिंग मंगलवार पेठ इलाके के शाहिर अमर शेख चौक पर स्थित सेंट्रल रेलवे के परिसर में लगा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डीसीपी बी सिंह ने कहा, “करीब 2 बजे रेलवे के कॉन्ट्रैक्टर इस होर्डिंग को हटाने में जुटे थे. इस दौरान लोहे का ढांचा सड़क पर गिर गया. इस दौरान ट्रैफिक सिग्नल पर काफी संख्या में अॉटो रिक्शा, टू-व्हीलर्स और फोर व्हीलर्स खड़े थे.” मरने वालों की पहचान शरराव केसर (70), शमराव ढोत्रे (48) और शिवाजी पारदेशी (40) के तौर पर हुई है. पुलिस ने कहा कि वह इस मामले की जांच कर रही है और लगता है कि होर्डिंग को हटाते वक्त बरती गई ”लापरवाही” के कारण वह गिर गया. डीसीपी ने कहा कि आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

अन्य पुलिस अफसर ने कहा कि एेसा लगता है कि होर्डिंग को हटाते वक्त सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. फायर ब्रिगेड के अफसरों ने बताया कि इस हादसे में 5 अॉटो रिक्शा, एक मोपैड और एक फोर-व्हीलर को नुकसान पहुंचा है. सभी घायलों को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक स्थानीय शख्स ने बताया कि चूंकि हादसा दोपहर में हुआ, इसलिए वहां ज्यादा ट्रैफिक नहीं था. अगर ट्रैफिक ज्यादा होता तो मरने वालों की तादाद और ज्यादा होती. 

एक्टिविस्ट ने RTI लगाकर मांगा भगवान कृष्ण के मथुरा में जन्म लेने का सबूत, निगम से मांगा बर्थ सर्टिफिकेट

तेलंगाना में भीषण बस हादसा, 6 बच्चों समेत 45 की मौत, 15 की हालत गंभीर

 

Tags

Advertisement