Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • UP MLC चुनाव: भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत, थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान

UP MLC चुनाव: भाजपा के दोनों प्रत्याशियों की जीत, थोड़ी देर में आधिकारिक ऐलान

लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हुए जिनपर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला रहा. अब दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में वोट डाले गए. वोटिंग के बाद मतों की गिनती भी […]

Advertisement
  • May 29, 2023 8:49 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

लखनऊ: सोमवार को उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव हुए जिनपर भाजपा और समाजवादी पार्टी के बीच सीधा मुकाबला रहा. अब दोनों सीटों पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत हासिल कर ली है. सोमवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के तिलक हॉल में वोट डाले गए. वोटिंग के बाद मतों की गिनती भी पूरी कर ली गई है.

दोनों सीटों पर परिणाम घोषित

विधान परिषद उप चुनाव में दोनों सीटों के परिणाम जारी हो चुके हैं जहां भाजपा के दोनों उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है. पहली सीट से पदमसेन चौधरी को 279 और सपा के रामकरन को 116 वोट मिले हैं. उधर दूसरी सीट पर भाजपा के मानवेन्द्र सिंह को 280 और सपा के रामजतन को 116 वोट मिले हैं. इस तरह दोनों सीटों से बीजेपी के प्रत्याशी मानवेंद्र सिंह और पद्मसेन चौधरी ने जीत हासिल की है. समाजवादी पार्टी को एक बार फिर हार का सामना करना पड़ा है.

396 विधायकों ने दिए वोट

यूपी विधान परिषद की दोनों सीटों पर अब मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और नतीजे भी आ गए हैं. मतदान की बात करें तो 403 में से कुल 396 विधायकों ने मतदान दिया है जहां समाजवादी पार्टी के दो और सुभासपा का एक विधायक जेल में रहने के कारण मतदान नहीं कर पाया. वहीं, सपा विधायक मनोज पारस भी स्वास्थ्य खराब होने के कारण मतदान नहीं कर सके. कांग्रेस के दोनों विधायकों ने मतदान नहीं किया है और बसपा के भी एक विधायक ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया है.

 

New Parliament House: नए संसद के उद्घाटन के बाद PM Modi ने किया ट्वीट, जानिए क्या कहा

नई संसद के उद्घाटन के बाद हुई ‘सर्व-धर्म’ प्रार्थना, PM मोदी और स्पीकर बिड़ला रहे मौजूद

Advertisement